23 किलो सोना कहां से लेकर आया पीयूष जैन? कस्टम विभाग ने लगाया 60 लाख का जुर्माना
कानपुर। डीआरआई ने इत्र कारोबारी पीयूष जैन का पकड़ा गया 23 किलो सोना जब्त कर लिया है। पीयूष व उसकी फर्म पर 30-30 लाख रुपये की पेनाल्टी लगाई गई है। यह जानकारी कोर्ट में दी गई।
स्पेशल सीजीएम की कोर्ट में डीआरआई लखनऊ के सीनियर इंटेलीजेंस आफिसर संतोष कुमार व अभिषेक पेश हुए। जानकारी दी गई कि सोना जब्त कर पीयूष और उनकी फर्म ओडोकेम इंडस्ट्रीज पर पेनाल्टी लगाई गई है। पीयूष के यहां से 23 किलो सोना बरामद हुआ था। विशेष लोक अभियोजक अंबरीश टंडन के मुताबिक अभियोजन व बचाव पक्ष के वकीलों के बीच अगली सुनवाई में बहस जारी रहेगी।
इरफान सोलंकी की पेशी आज
कानपुर। सपा विधायक इरफान सोलंकी को बुधवार को कड़ी सुरक्षा में महाराजगंज जेल से लाकर कोर्ट में पेश किया जाएगा। विधायक के खिलाफ सात मामलों में सुनवाई होगी। नगर निगम चुनाव के पहले से विधायक की पेशी वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए हो रही थी।