ग्रे नोएडाजागो हिन्दुस्तान स्पेशलदिल्ली/एनसीआरनोएडायूपी स्पेशलराजनीति

गौतम बुध नगर :सबसे अधिक जहांगीरपुर और सबसे कम दादरी में हुआ मतदान पकड़े फर्जी मतदाता

 

 

गौतम बुध नगर/डॉ. सतीश शर्मा जाफराबादी

जिले मैं नगर निकाय में मतदान का प्रतिशत

गुरुवार को गौतम बुध नगर जनपद में नगर निकाय चुनाव भारी पुलिस व्यवस्था के चलते शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। कहीं भी किसी अप्रिय घटना के समाचार नहीं मिले हैं। जिले में इस बार मतदान के चौकानेवाले परिणाम सामने आए हैं। सबसे अधिक मतदान जहांगीरपुर नगर पंचायत में हुआ और सबसे कम नगर पंचायत जिले की एकमात्र नगर पालिका परिषद दादरी के लिए हुआ। वही बिलासपुर जेवर और दनकौर में भी मतदान का प्रतिशत काफी संतोषजनक रहा है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह और जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर पुलिस व्यवस्था का जायजा लिया ।चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। दादरी और बिलासपुर में 4 फर्जी मतदाता पकड़े गए इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उन्हें जेल भेजा जा रहा है।

महिलाओं बुजुर्गों ने बढ़ चढ़कर किया मतदान बिलासपुर में पकड़े गए तो फर्जी मतदाता दनकौर संवाददाता नगर निकाय के मतदान के दौरान गुरुवार को दनकौर और बिलासपुर नगर पंचायत में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ। निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के मुताबिक दनकौर में प्रतिशत और बिलासपुर में 65.70% मतदान हुआ बिलासपुर में कुल 9376 मतदाता थे जिनमें से 6166 मत पड़े कुल्लू पड़े मतों में से 67.24 पुरुष और 64 दशमलव 12 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया।
सुबह 7:00 बजे ही मतदाता मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केंद्रों पर पहुंच गए थे सुबह मतदान केंद्रों पर भी हल्की रही दोपहर होते-होते लंबी कतारें मतदान के लिए लग गई 3:00 बजे तक दनकौर के अधिकांश मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे दनकौर के डायट परिसर स्थित प्राइमरी स्कूल में 6:00 बजे तक मतदान हुआ वहीं जूनियर हाई स्कूल बिहारी लाल प्राइमरी स्कूल और बिहारी लाल इंटर कॉलेज में 3:00 बजे तक अधिकांश मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे बिहारी लाल इंटर कॉलेज में पिंकू भूत भी 3:00 बजे तक सुना हो गया था। दनकौर 15 मतदान केंद्रों में महिलाओं बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर मतदान में भाग लिया बुजुर्ग महिला और पुरुषों को परिजन मतदान कराने के लिए केंद्र पर पहुंचे एक केंद्र पर दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र के अंदर ले जाने की सुविधा नहीं थी लेकिन बाद में मतदान और कर्मियों ने ट्राई साइकिल की व्यवस्था कराई।
।।।
बिलासपुर में पकड़े गए तो फर्जी मतदाता बिलासपुर कस्बे में मतदान के दौरान दो फर्जी मतदाता पकड़े गए पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया है बागपुर गांव निवासी अंगदेश दनकौर में चुनाव वोट डालने आया था वह विनोद कुमार निवासी सुरजीत खान के नाम की पर्ची पर अवैध रूप से मत का प्रयोग कर रहा था मतदान अभिकर्ता ओं ने उन्हें विशेष पहचान लिया और शिकायत कर दी पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया वही बिलासपुर की ही नाजिम को दूसरे मतदाता के नाम पर मतदान करने का प्रयास करने में गिरफ्तार किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button