दिल्ली/एनसीआरनई दिल्ली

घर वापसी परावर्तन सतत चलता रहेगा: विश्व हिंदू परिषद

सोमवार, 26 दिसंबर। नई दिल्ली। परावर्तन के द्वारा वापिस हिंदू धर्म में आए बंधू भगिनियों की उपस्थिति में विश्व हिंदू परिषद द्वारा धर्म रक्षा दिवस मनाया। इस सुअवसर पर पूज्य संत रामानुजाचार्य जी, विश्व हिंदू परिषद केंद्रीय मंत्री सुधांशु पटनायक, दिल्ली प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना एवं प्रांत मंत्री सुरेंद्र गुप्ता द्वारा उपस्थित जन समूह को संबोधित किया गया।

पूज्य स्वामी रामानुजाचार्य ने घर वापिस आए हुए हिंदुओं को आरोग्य एवं समृद्धि का आशीर्वाद दिया और कहा कि ये सभी अन्य धर्म में प्यार से, मन से नही गए अपितु आतंकवाद से, भय से, जोर जबरदस्ती से गए थे, आज घर वापिस आ गए, ये हिंदू समाज के लिए हर्ष का विषय है, बाकी भी सभी जल्दी वापिस आए, ऐसी प्रभु से प्रार्थना है।

केंद्रीय मंत्री एवं धर्म प्रसार प्रमुख सुधांशु पटनायक ने संबोधित करते हुए कहा की चर्च वाहिनी और मौलवी वाहिनी द्वारा हिंदुओं का धर्मांतरण किया जा रहा है। 1966 में प्रयागराज में हुए विश्व हिंदू सम्मेलन में पूज्य संतों ने घर वापसी का यानी परावर्तन का रास्ता बनाया जिससे अभी तक 9 लाख लोगों को वापस लाया गया और 62 लाख लोगों को बचाया गया। उन्होंने सभी को जीवन पर्यंत इस कार्य को अनवरत करते रहने की प्रेरणा दी।

दिल्ली प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना ने संबोधित करते हुए उपस्थित हिंदुओं को धर्म के लिए पूज्य गुरु गोबिंद सिंह जी का बलिदान, गुरु तेग बहादुर जी का बलिदान, साहिबजादों का बलिदान, दिल्ली में ही स्वामी श्रद्धानंद जी का बलिदान, स्वामी लक्ष्मणानंद जी, कोठारी बंधुओं और बजरंगी रिंकू शर्मा का बलिदान स्मरण कराते हुए कहा कि हमे इस कार्य की गति को बड़ाना होगा।

प्रांत मंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने बताया कि हमे चार सिर वाले राक्षस से जीतना है, जिसका एक सिर साम्यवादी चीन है, एक सिर पूंजीवादी अमेरिका है, एक सिर पाकिस्तान, सीरिया प्रेरित जिहाद है तो एक सिर वेटिकन प्रेरित ईसाईयत में धर्मांतरण है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को साधुवाद दिया जिन्होंने अपने परिश्रम से घर वापसी करवाकर लोगो को दोबारा देवताओं के पाले में ला खड़ा किया।
प्रांत मंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने आगे कहा की पूरी दुनिया को इस राक्षस से बचाने की जिम्मेदारी हिंदू समाज की है और इस हिंदू समाज को संगठित करने की जिम्मेदारी विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की है।

प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख रमेश शर्मा ने मंच संचालन किया। इस सुअवसर पर दिल्ली प्रांत के पूर्व अध्यक्ष एवं धर्म प्रसार के वरिष्ठ कार्यकर्ता स्वदेश पाल, धर्म प्रसार के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद शर्मा, प्रांत सह मंत्री नंदकिशोर शर्मा, प्रांत सह धर्म प्रसार प्रेम वशिष्ठ एवं सह प्रचार प्रमुख सुमीत अलग सहित प्रांत, विभाग के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button