Ghaziabad News : धमाकों से दहल उठा गाजियाबाद, एक के बाद एक फटे 30 सिलेंडर; खाली कराया गया इलाका
गाजियाबाद। कैला भट्ठा के कैला खेड़ा में रिहायश के बीच शनिवार दोपहर 1:15 बजे अवैध रूप से गैस रिफलिंग करते समय आग लग गई। इससे करीब 25 सिलिंडर एक के बाद एक फट गए। धमाकों की आवाज से आसपास का इलाका दहल गया। सिलिंडर फटने से मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गोदाम में खड़े एक टेंपो व बाइक में आग लग गई। आग की लपटें पड़ोस के साबिर, ताहिर और सुरेश के मकान तक पहुंचने से घरेलू सामान जल गया। वहीं, साबिर और ताहिर के मकान की छत भी गिर गई। आग लगने से दानिश और एक मवेशी झुलस गए।
कैला खेड़ा के रिहायशी इलाके के बीच एक मकान को गोदाम बनाकर आशु नाम का व्यक्ति गैस रिफलिंग का अवैध कारोबार कर रहा था। आसपास के लोगों ने बताया कि गैस एजेंसी के कर्मचारियों की मिलीभगत से आशु सिलिंडर की गाड़ी अपने घर के अंदर ही बुला लिया करता था और उनमें से दूसरे सिलिंडरों में गैस पलटी करता था। लोगों ने बताया कि रोज की तरह शनिवार दोपहर आशु के घर इंडियन गैस एजेंसी के कर्मचारी सिलिंडरों से लदा एक टेंपो लेकर पहुंचे थे। गैस रिफलिंग के दौरान अचानक आग लग गई।
आशु और कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग तेजी से फैल गई। इससे सिलिंडर फटने लगे। सिलिंडर फटने के बाद आग बेकाबू हो गई। धीरे-धीरे आग आसपास के मकानों में पहुंच गई। कुछ मकानों की दीवारों में दरार आ गई तो कुछ का प्लास्टर गिर गया। भीड़ के बीच आशु अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने पुलिस व दमकल विभाग को इसकी सूचना दी।
घटना स्थल तक नहीं पहुंच सकीं दमकल की गाड़ियां
आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि गलियां संकरी हैं। जिस कारण गाड़ियां घटना स्थल तक नहीं पहुंच सकीं। किसी तरह एक छोटी गाड़ी पहुंची जिसे पाइप के 10 हौज जोड़कर करीब ढाई सौ मीटर पर ले जाकर अन्य बड़ी गाड़ियों से जोड़कर ढाई घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। इससे पहले ही लोगों ने मानव शृंखला बनाकर आग बुझाने का प्रयास किया।
25 सिलिंडर फटे, 62 मौके से मिले
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि टेंपो में लदे सिलिंडरों के अलावा आशु के मकान में भी काफी सिलिंडर मौजूद थे। आग लगने से 25 सिलिंडर फट गए, जबकि मौके से रेस्क्यू कर 62 सिलिंडर अभी तक मिले हैं। मलबा हटाने के बाद स्थिति साफ हो सकेगी। फटे सिलिंडरों के टुकड़े दूर जाकर गिरे। जो सिलिंडर नहीं फटे थे उन्हें मौके से हटा दिया गया, इस वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया।
वाहन और बल्लियां लगाकर रास्ता बंद किया
आग लगने के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। ऐसे में आसपास के मकानों को खाली कराने में पुलिस को काफी परेशानी हुई। पुलिस ने लोगों को समझाकर आसपास का इलाका खाली कराया और घटना स्थल की ओर आने वाले रास्तों पर बल्लियां और वाहन लगाकर रास्ता बंद कर लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।
चार साल से चल रहा था अवैध कारोबार
आसपास के लोगों ने बताया कि आशु पिछले करीब चार वर्ष से गैस रिफलिंग का काम कर रहा था। मकान काफी बड़ा है, जिसमें सिलिंडरों से भरी गाड़ी अंदर ही चली जाती है। गाड़ी अंदर बुलाकर आशु गेट बंद कर लेता था और गैस रिफलिंग करता था।
पुलिस संरक्षण प्राप्त था
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि पुलिस का आशु के घर आना जाना था। लोगों का आरोप है कि पुलिस को गैस रिफलिंग की जानकारी थी। पुलिस के संरक्षण से आशु खुलेआम काम कर रहा था। कई बार पुलिस से मौखिक शिकायत की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
आशु के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। आपूर्ति विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है। पुलिस और दमकल विभाग की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। – सुजीत राय, एसीपी नगर