Noida News : ऑन लाइन किराये का मकान तलाशने पर फंसी युवती
नोएडा। किराये पर कमरा देने के बहाने ठगों ने युवती के साथ 82 हजार 495 रुपये की ठगी कर ली। छह बार में ठगों ने युवती से खाते में रकम ट्रांसफर कराई। आरोप है कि अब आरोपी न तो युवती को कमरा दे रहे हैं और न ही पैसा वापस कर रहे हैं।
दो नामजद आरोपी मैनेजर दिनेश कुमार और राहुल कुमार के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर एक्सप्रेसवे थाने की पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। सेक्टर-168 स्थित गोल्डन पाम सोसायाटी में किराये पर रहने वाली नौकरीपेशा यती श्रीवास्तव ने बताया कि वह दिल्ली के आसपास किराये पर कमरा तलाश रही थीं।
इसी दौरान एक वेबसाइट पर उन्हें राहुल कुमार नाम के व्यक्ति का मोबाइल नंबर मिला। राहुल ने खुद को मकान मालिक बताते हुए विज्ञापन दिया हुआ था। संबंधित नंबर पर कॉल करने के बाद राहुल ने खुद को शहर से बाहर होने की बात कहते हुए मैनेजर दिनेश कुमार से बात करने को कहा।
मैनेजर ने विजिटिंग कार्ड के लिए आठ हजार 99 रुपये युवती को जमा करने के लिए बोला। पैसे ट्रांसफर होने के बाद मैनेजर ने तकनीकी दिक्कत होने की बात कहकर फिर से पैसे भेजने को कहा।
कई बार ट्रांजेक्शन फेल होना बताकर दिनेश ने कुल 82 हजार 495 रुपये ट्रांसफर करा लिया। ठगी के बाद दोनों ठगों ने नंबर बंद कर दिया। अब आरोपित न तो पैसे वापस कर रहे हैं और न ही कमरा किराये पर दे रहे हैं।