व्यापार

रिकॉर्ड दाम से लुढ़का सोना, दिल्ली-मुंबई-लखनऊ से इंदौर तक ये रहा रेट

नई दिल्ली। लगातार महंगा होने के बाद आखिरकर सोने का दाम गिर गया। सटोरियों द्वारा अपने सौदों के आकार को कम करने से वायदा कारोबार में बुधवार को सोना 149 रुपये गिरकर 56,820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, फरवरी डिलीवरी के लिए सोने का वायदा कारोबार 5,475 लॉट में 149 रुपये या 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 56,820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

विश्लेषकों ने सोने की कीमतों में गिरावट का श्रेय कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान को दिया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,948.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। चांदी वायदा गिरावट के साथ 68,381 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

कम हुआ सोने-चांदी का भाव

कारोबारियों के सौदे कम करने से बुधवार को चांदी का वायदा भाव 161 रुपये की गिरावट के साथ 68,381 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च डिलीवरी के लिए चांदी का अनुबंध 17,514 लॉट के कारोबार में 161 रुपये या 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 68,381 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 0.44 प्रतिशत गिरकर 23.65 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।

क्या है आज सोने का भाव

सर्राफा बाजार में वैश्विक रुख के बीच सोना 198 रुपये टूटा। बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 198 रुपये गिरकर 56,972 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबार में सोना 57,170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी भी 270 रुपए की गिरावट के साथ 68,625 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। विदेशी बाजार में सोना और चांदी गिरावट के साथ क्रमश: 1,928 डॉलर प्रति औंस और 23.55 डॉलर प्रति औंस पर चल रहे थे।

कहां कितना है सोने का रेट

Today Gold Silver Rates: गुड रिटर्न के मुताबिक, समाचार लिखे जाने तक सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें इस तरह हैं-

  • दिल्ली में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 57,100 रुपये है।
  • जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 57,100 रुपये में बिक रहा है।
  • पटना में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 57,000 रुपये है।
  • कोलकाता में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 56,950 रुपये है।
  • मुंबई में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 56,950 पर बिक रहा है।
  • बेंगलुरु में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 57,000 रुपये का है।
  • हैदराबाद में 24 कैरेट 10 ग्राम सोना 56,950 रुपये का है।
  • चंडीगढ़ में सोने की कीमत 57,100 रुपये है।
  • लखनऊ में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 57,100 रुपये है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button