अपराधग्रे नोएडाजागो हिन्दुस्तान स्पेशलदिल्ली/एनसीआरनई दिल्लीनोएडायूपी स्पेशलराष्ट्रीय

ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल में पत्रकार की ब्लड रिपोर्ट एचआईवी पॉजिटिव जिम्स और लाल पैथ की रिपोर्ट में नेगेटिव पत्रकार और परिवार महीनों रहा परेशान पत्रकार संगठनों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

ग्रेटर नोएडा/ डॉ सतीश शर्मा जाफराबादी। ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल की वजह से एक पत्रकार और उसका परिवार महीनों तक परेशान रहा।  पत्रकार की ब्लड रिपोर्ट अस्पताल में एचआईवी पॉजिटिव बताई गई। जबकि लाल पैथोलॉजी और जिम्स अस्पताल में यह रिपोर्ट नेगेटिव आई है। यह प्रकरण उच्च स्तरीय जांच का विषय है। ऐसे और भी लोग हो सकते हैं जो अस्पताल के चिकित्सकों की लापरवाही की वजह से परेशान रहते हैं। पत्रकार और परिवार बुरी तरह परेशान रहा। पत्रकार संगठनों ने अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। दूसरी तरफ पीड़ित पत्रकार ने भी अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

पीड़ित पत्रकार एक राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता हैं

 क्या है पूरा मामला सुनिए पीड़ित पत्रकार की जुबानी

मेरा एक रिलेटिव शारदा अस्पताल में भर्ती था जिसे 27/28 अप्रैल की रात A+ खून की जरूरत हुई, मेरे पास कॉल पहुंची और मैं रात को ही खून देने पहुंच गया और खून देकर वापिस आ गया।
अस्पताल में ब्लड बैंक कर्मी द्वारा मेरे रिलेटिव को 1 मई को जानकारी दी गई कि ब्लड में कुछ दिक्कत है उन्होंने मुझसे कहा कि ब्लड में बहुत ज्यादा इंफेक्शन बताया है, मेरे द्वारा डॉक्टर लाल पैथ लैब पर इंफेक्शन की जांच कराई गई जो कि ठीक थी। 3 मई को दोबारा मेरे रिलेटिव से कहा गया कि जिन्होंने खून दिया था उन्हें बुला दो। मैं 4 मई को शारदा अस्पताल पहुंचा जहां ब्लड बैंक में तैनात एक डॉक्टर ने मुझे कुर्सी पर बैठाया और तरह तरह के सवाल करने शुरू कर दिए। बाद में बताया गया कि आपके खून की स्क्रीनिंग में HIV की शिकायत मिली है। एक बार और ब्लड सैंपल दे दो ताकि स्थिति साफ हो सके। डॉक्टर द्वारा HIV पॉजिटिव बताने के बाद में घबरा गया और जैसे तैसे खुद को संभाला। सैंपल देकर वहां से घर को लौट आया और परिवार वालों को HIV के बारे में जानकारी दी गई जिससे सभी घबरा गए और परिवार में मातम सा पसर गया। 4 मई को दिए गए सैंपल के बाद 6 मई को बुलाया गया और बताया कि आप HIV पॉजिटिव हो इसके बाद पर्चा बनाकर JIMS के लिए रेफर कर दिया गया। जब इसकी पुष्टि हो गई तो मैं अंदर से पूरी तरह से टूट गया और जैसे तैसे अपने घर वापिस आया। इन दिनों मैं और मेरा परिवार भारी मानसिक तनाव से गुजरा।

शारदा अस्पताल की रिपोर्ट
लाल पैथ लैब की रिपोर्ट

और मेरी स्थिति यह हो गई कि कहीं हार्ट अटैक ना हो जाये।  परिवार के लोग लगातार साहस बांधते रहे।
फिर 6 मई को ही मैंने डॉक्टर लाल पैथ लैब पर Hiv की जांच कराने के लिए सैंपल दिया जिसकी रिपोर्ट 7 मई को आई जिसमें HIV Nagative बताया गया जिसके बाद थोड़ी राहत की सांस ली। बाद में 9 मई को JIMS पहुंचा और ब्लड की जांच कराई जहां किट से जांच हुई तो HIV Nagative रिजल्ट आया। फिर उन्होंने HIV की ही एक अन्य जांच करने के लिए दूसरा सेम्पल लिया जिसकी रिपोर्ट 15 मई को प्राप्त हुई जिसमें भी HIV नेगेटिव की पुष्टि हुई है। शारदा अस्पताल द्वारा दी गई गलत रिपोर्ट के कारण मुझे असहनीय पीड़ा हुई है जिसे शब्दों में व्यक्त नही कर पा रहा हूँ, ऐसा लग रहा था कि जैसे हर पल अंदर ही अंदर मर रहा हूँ। इससे मेरी जान भी जा सकती थी और मेरी माता जी हार्ट की मरीज हैं उनकी भी जान पर बन आई थी। हो सकता है कि मुझसे पहले भी अन्य लोग शारदा अस्पताल की फर्जी रिपोर्ट से परेशान हुए हों लेकिन अब आगे कोई और व्यक्ति इस पीड़ा से ना गुजरे इसके लिए कानूनी कार्रवाई करने की आवश्यकता है।

इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन से कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका पक्ष प्राप्त नहीं हुआ है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button