अपराधग्रे नोएडादिल्ली/एनसीआर

जेवर में बच्चे के नामकरण समारोह में की हर्ष फायरिंग, गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत

जेवर। जहांगीरपुर कस्बे में नामकरण संस्कार के समारोह में हुई फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई। समारोह में अवैध हथियार से दो गोलियां चलाई गई थीं। इनमें से एक गोली हरियाणा पलवल से आए प्रेमपाल सिंह राणा (45) के सीने में जा लगी। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि जेवर के कर्रोल गांव निवासी उदयवीर अपनी बेटी के घर जहांगीरपुर में नामकरण संस्कार में गए थे। उदयवीर अपने दोस्त प्रेमपाल सिंह राणा के साथ वहां पहुंचा था। समारोह में खाना खाने के बाद लोग जहांगीरपुर निवासी धर्मेन्द्र के मकान की छत पर कुछ रस्म पूरी करा रहे थे। तभी नीचे से छत पहुंचे जहांगीरपुर निवासी रोहित सिंह समेत अन्य ने अवैध हथियार से फायरिंग शुरू कर दी। आरोपी ने पहली गोली हवा में चलाई लेकिन दूसरी गोली सीधे प्रेमपाल के सीने में जाकर लगी। गंभीर रूप से घायल प्रेमपाल को कैलाश अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं पीड़ित परिजनों ने फायरिंग के बहाने जानबूझकर हत्या का आरोप लगाया है। प्रेमपाल के भाई यशपाल सिंह की शिकायत पर पुलिस ने धर्मेन्द्र के चाचा के बेटे रोहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

अलर्ट के बावजूद अवैध हथियार से खुलेआम फायरिंग

निकाय चुनाव की घोषणा होने के बाद पुलिस कभी शांति समिति की बैठक तो कभी फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों को शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने की बात समझा रही है। प्रदेश भर में पुलिस अलर्ट पर है। जहांगीरपुर कस्बे में अवैध फायरिंग के बाद पुलिस पर सवाल उठने लगे हैं। आरोपी भीड़ के बीच हर्ष फायरिंग कर अवैध हथियार के साथ फरार हो गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button