अपराधग्रे नोएडाजागो हिन्दुस्तान स्पेशलदिल्ली/एनसीआरनई दिल्लीनोएडाराष्ट्रीय

एक्सप्रेस वे पर भयंकर हादसा दो सगे भाइयों सहित बैंड पार्टी के चार की मौत दो दर्जन घायल

  •  ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर टायर फटने से कैंटर सड़क पर खड़े वाहन से टकराया दो भाइयों सहित 4की मौत 26 घायल
  • मेरठ से फरीदाबाद जा रही थी बैंड पार्टी

ग्रेटर नोएडा/ डॉ. सतीश शर्मा जाफ़रावादी। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे(केजीपी) रविवार रात भीषण सड़क हादसे चार लोगों की मौत हो गई 26 लोग घायल हो गए। एक कैंटर वाहन में बैंड पार्टी हापुड़ से कार्यक्रम करके मेरठ के बरास्ते फरीदाबाद के मेले में शामिल होने जा रही थी।
यह भीषण हादसा फरीदाबाद हरियाणा उत्तर प्रदेश की सीमा पर छायासा गांव के समीप हुआ। घायलों का इलाज ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि कैंटर में सवार करीब 30 लोग एक बैंड बाजे की पार्टी के कलाकार है। जो हापुड़ से फरीदाबाद पंखा मेले में शामिल होने के लिए जा रहे थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस का कहना है कि इस संबंध में अभी तक मृतक के परिजनों की तरफ से कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मेरठ की एक बैंड पार्टी के करीब 30 कलाकार हापुड़ से एक कार्यक्रम समाप्त करके रविवार की रात ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के रास्ते फरीदाबाद के लिए जा रहे थे। बताया जाता है कि फरीदाबाद में एक मेले के कार्यक्रम में उनको सोमवार की सुबह शामिल होना था। बताया जाता है कि जब उनकी कैंटर गाड़ी दनकौर कोतवाली क्षेत्र से होते हुए जा रही थी। उसी दौरान पहले से ही पंक्चर हुआ एक ट्रक एक्सप्रेसवे पर खड़ा हुआ था। अचानक पीछे से कैंटर गाड़ी उसमें जा टकराई। इस भीषण हादसे में कैंटर में सवार करीब 30 कलाकार घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने रोहित (25), राजू (35), सोमपाल (50) और अर्जुन (38) निवासी मेरठ को मृत घोषित कर दिया। जबकि 26 अन्य कलाकार घायल हैं। जिनका इलाज चल रहा है। जहां पर कई की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस का कहना मृतक और घायल सभी लोग बैंड पर काम करने वाले कलाकार हैं। जो पिछले कई वर्षों से बैंड पार्टी में शामिल होकर कलाकारी करते थे। हादसे के बाद पुलिस ने उनके परिवार के लोगों को भी सूचना दी। जिसके चलते परिवार के लोग भी रात को ही अस्पताल में पहुंच गए।

ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर पहले से ही टायर पंक्चर होकर खड़े ट्रक से कैंटर गाड़ी टकराई है। कैंटर में सवार 4 लोगों की मौत हुई है। जबकि 24 अन्य घायल है। जिनका एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सुधीर कुमार एसीपी ग्रेटर नोएडा थर्ड
—————

 मृतक रोहित और सोमपाल दोनों सगे भाई हैं मृतकों के नाम पते इस प्रकार हैं
1- अर्जुन पुत्र जयवेंद्र निवासी ग्राम की नागपुर मेरठ उम्र 38 वर्ष जाति नट
2- सोमपाल पुत्र नत्थू निवासी गांव महल वाला थाना किठौर जिला मेरठ उम्र 50 वर्ष जाति नट
3- राजू पुत्र गीता निवासी गांव महल वाला थाना किठोर जिला मेरठ उम्र 35 वर्ष जाती नट
4- रोहित पुत्र नत्थू निवासी गांव आलमपुर थाना भावनपुर जिला मेरठ उम्र 40 वर्ष जाति नट
सभी घायलों के नाम पते इस प्रकार हैं
1 अरुण पुत्र सोमपाल निवासी गांव महल वाला था ना कि ठो जिला मेरठ उम्र 30 वर्ष
2राजा पुत्र सोमपाल निवासी महलवाला थाना किठोर मेरठ
3रोहित पुत्र अमरपाल निवासी कीनानगर थाना हसनपुर जिला मेरठ
4सरफराज पुत्र नन्हे सा निवासी बहादुरगढ़ थाना वह जिला हापुर
5मन्नू पुत्र किशोर निवासी पीपली खेड़ा थाना खरखोदा मेरठ
6सोनू पुत्र चरण सिंह निवासी पचपेडा थाना भावनपुर जिला मेरठ
7नफीस पुत्र शहीद उद्दीन निवासी सरधना मेरठ
8मोहसीन पुत्र शाहिद निवासी करीमनगर था नानू चंडी जिला मेरठ
9आमिर पुत्र खुर्शीद निवासी डिबाई नगर थाना रोशन भी जला मेरठ
10सरफराज पुत्र महफूज निवासी मविमीरा थाना लावड़ मेरठ
11नौशाद पुत्र महफूज निवासी उपरोक्त
12अजमल पुत्र फकरू निवासी उपरोक्त
13रसीद पुत्र अली मोहम्मद निवासी करीमनगर थाना नोचंदी मेरठ
14शहजाद पुत्र अनीश निवासी खतौली कस्बा मुजफ्फरनगर
15मुबारक हुसेन पुत्र मसीता निवासी सराउंदी किठौर
16शान मोहम्मद पुत्र मास्टर साबु निवासी मवाना मेरठ
17इकरार पुत्र अकरम निवासी मविमीरी थाना लावड़ मेरठ
18साजिद पुत्र बुद्धू निवासी भैंसा मवाना मेरठ
19सुनील पुत्र रिशिपाल निवासी आलमपुर थाना मुनडाली मेरठ 20मोहम्मद सलमान पुत्र मोहम्मद इमरान निवासी कस्बा थाना सरधना मेरठ
21जैसल पुत्र सुभाष निवासी गणेशपुर थाना हस्तिनापुर मेरठ 22मनोज पुत्र मुकेश निवासी उपरोक्त
23जानू पुत्र मोहम्मद साहब निवासी थाना व कस्बा मवाना मेरठ
24संजय दत्त पुत्र तेजपाल निवासी सदावा कोतवाली जिला हापुड़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button