अतीक अहमद के दफ्तर से मिले खून के धब्बे इंसान या जानवर के? फॉरेंसिक रिपोर्ट में हो गया खुलासा
प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद अब इस दुनिया में नहीं है, पर यूपी पुलिस अब भी माफिया के काले कारनामों को उजागर करने में तेजी से जुटी हुई है. हाल ही में यूपी पुलिस ने अतीक के चकिया वाले दफ्तर में छापा मारा था. इस छापे में फॉरेसिंक टीम को माफिया के दफ्तर की सीढ़ियों पर खून के धब्बे दिखाई दिए थे. साथ ही पुलिस को खून से सने कपड़े भी मिले थे. आशंका जताई जा रही थी कि खून के धब्बे जानवर के हो सकते हैं. पर फॉरेंसिक जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस को पता चला है कि खून के ये धब्बे जानवर के नहीं, इंसानों के ही थे.
प्रयागराज की पुलिस ने हटुवा में भी छापा मारा था. पुलिस को ऐसी आशंका थी कि अतीक की पत्नी हटुवा में छिपी हो सकती है, इसकी वजह भी है, क्योंकि हटुवा में अशरफ की ससुराल है. हालांकि, पुलिस के छापे में शाइस्ता नहीं मिली.ऐसी खबर है कि अशरफ की पत्नी अब यहां रह रही है. यूपी एसटीएफ अतीक के करीबियों पर नजर बनाए हुए है. पुलिस के मुताबिक, अतीक से संबंध रखने वाले उसके अधिकतर रिश्तेदार घर छोड़कर फरार हो गए हैं.
उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद, अशरफ, असद और गुलाम आरोपी थे. हालांकि, ये चारों अब इस दुनिया में नहीं हैं. अतीक अहमद और अशरफ की हत्या हो चुकी है. वहीं, पुलिस ने असद और गुलाम को एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. इस हत्याकांड में फरार चल रहे गुड्डू मुस्लिम और साबिर की तलाश में यूपी पुलिस ने अपनी छापेमारी तेज कर रखी है.
गुड्डू मुस्लिम ही वह शख्स था, जिसने उमेश की गाड़ी पर बम फेंका था. वहीं, साबिर ने उमेश को अंतिम गोली मारी थी. सात बदमाशों के अंधाधुंध फायरिंग में उमेश की मौके पर ही मौत हो गई थी. पुलिस को इस हमले से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज मिला था. सीसीटीवी फुटेज में अतीक का बेटा असद, गुलाम और गुड्डू मुस्लिम दिखाई दे रहे थे. वहीं, माफिया ब्रदर्स अतीक और असद को इसी महीने यानि 15 अप्रैल को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.