Noida: नोएडा के स्कूल में टीचर ने दी तालिबानी सजा, बच्चों के काट दिए बाल
नोएडा:नोएडा में शिक्षा के मंदिर में गुरु के रूप में पढ़ाने वाले टीचर का एक अमानवीय चेहरा सामने आया है, जिसमें टीचर ने स्कूल के करीब एक दर्जन बच्चों के बाल कटवा दिए. मामला नोएडा के थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के सेक्टर 168 स्थित एक स्कूल का है. बच्चों के बाल काटे जाने की जानकारी जब घर जाने पर पेरेंट्स को हुई तो उन्होंने गुरुवार को स्कूल में जमकर हंगामा किया गया. घटना की जानकारी होने पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने पेरेंट्स और स्कूल के टीचर्स से बात की और मामले को शांत करवाया. वहीं, स्कूल प्रबंधन ने बच्चों के बाल काटने वाली अध्यापिका को स्कूल से निकाल दिया है.
एडीसीपी नोएडा शक्ति अवस्थी ने बताया कि यह मामला सेक्टर-168 स्थिति शांति इंटरनेशनल स्कूल का है. स्कूल कि एक महिला टीचर ने बच्चों के बाल कटवा दिए थे. इस संबंध में बच्चों के परिजनों ने स्कूल पर जाकर विरोध किया है. मामले की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए थाना एक्सप्रेस वे पुलिस ने दोनों पक्षों से वार्ता की, जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने मामले की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए टीचर को स्कूल से निकाल दिया है. टीचर ने भी बच्चों के परिजनों से माफी मांगी है, जिसके बाद स्कूल प्रबंधन और परिजनों के मध्य आपसी समझौता कर लिया गया.
नोएडा के थाना फेस 1 पुलिस ने फर्जी दस्तावेज के सहारे बैंको में फर्जी खाता खोलकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. यह अब तक बैंकों को लगभग 23 करोड़ रुपए का चूना लगा चुका है. इसने अभी तक एचडीएफसी सहित अन्य बैंको से लगभग 23 करोड़ रुपए लोन के रूप में लिया है.