ग्रे नोएडादिल्ली/एनसीआर

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की 129वीं बोर्ड बैठक में 4378 करोड़ के बजट पर लगी मुहर

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में घर, दुकान और औद्योगिक प्लाॅट खरीदना महंगा हो गया है। प्राधिकरण ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए परिसंपत्तियों की नई आवंटन दरें तय कर दी हैं। शुक्रवार को आयोजित 129वीं बोर्ड बैठक में आवासीय, वाणिज्यिक, बिल्डर व संस्थागत भूखंडों की वर्तमान दरों में अधिकतम 15 फीसदी तक का इजाफा कर दिया गया। वहीं औद्योगिक भूखंड और आईटी पार्क व डाटा सेंटर की दरोें में 4.42 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है। नई दरों पर ग्रेनो प्राधिकरण बोर्ड के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में मुहर लगा दी गई।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने कहा कि रेट रिवाइज का प्रस्ताव तैयार करने से पहले बाजार दरों का सर्वे कराया गया था। जिसमें प्राधिकरण की आवंटन दरें कम पाई गईं थीं। इन सभी बातों को ध्यान में रखतेे हुए वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए विभिन्न परिसंपत्तियों की आवंटन दरों में 4.42 फीसदी से लेकर 15 प्रतिशित तक का इजाफा किया गया है। सेक्टरों की कैटेगरी व प्लॉट साइज के हिसाब से दरों में वृद्धि की गई है। इसी तरह धार्मिक स्थल और दूध/सब्जी बूथ आदि की भी श्रेणीवार दरें निर्धारित की गई हैं। सीईओ के मुताबिक देसी और विदेशी निवेशक ग्रेटर नोएडा में निवेश को उत्सुक हैं। इससे यहां जमीन की मांग बढ़ गई है। निवेशकों को विकसित भूखंड उपलब्ध कराने के लिए जमीन अधिग्रहण व आधारभूत परियोजनाओं पर तेजी से काम हो रहा है। हाल ही लाई गई स्कीम में नीलामी से प्राधिकरण को बढ़े हुए रेट प्राप्त हुए हैं।

किसानों को 4125 रुपये की दर से मिलेगा मुआवजा

– मुआवजे में दरों में दस फीसदी की बढ़ोत्तरी, 3750 रुपये प्रतिवर्ग मीटर थी, 375 रुपये बढ़ाया

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में किसानों मुआवजे मेंं बढ़ोतरी का तोहफा दिया है। प्राधिकरण ने आपसी सहमति से जमीन देने वाले किसानों के लिए वर्ष 2023-24 में मुआवजे/प्रतिकर की मौजूदा दर में 10 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है। मुआवजे की दर 3750 रुपये प्रति वर्गमीटर से बढ़ाकर 4125 रुपये प्रति वर्गमीटर कर दिया गया है। अहम है कि क्षेत्र में नोएडा एयरपोर्ट के दूसरा चरण, फिल्म सिटी, मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब और मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब समेत कई बड़ी परियोजनाओं के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। औद्योगिक विकास के लिए भी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण आठ नए सेक्टरों को विकसित करने के लिए प्रयासरत है। इन परियोजनाओं के लिए किसानों से सीधे जमीन खरीदी जा रही है। किसानों की मांग और जमीन की बाजार दरों में वृद्धि को देखते हुए मुआवजा /प्रतिकर की दरों में वृद्धि करने का फैसला लिया गया है। हाल ही में प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के साथ बैठक में किसानों ने मुआवजे की दर में वृद्धि की मांग की थी। पिछले साल भी प्राधिकरण ने मुआवजे में 250 रुपये की वृद्धि की थी। चेयरमैन ने दरों में वृद्धि पर सहमति देते हुए जमीन खरीदने की गति तेज करने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button