थाने में युवक ने ब्लेड से काटी खुद की गर्दन, पुलिसवालों के उड़े होश
अमरोहा: गजरौला थाने में एक युवक ने खुद की गर्दन पर सर्जिकल ब्लेड से कई वार कर लिए। पुलिस कर्मियों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ रेफर कर दिया गया। वहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस अधिकारी भी थाने पहुंच गए। मामले की जांच शुरू हो गई है।
गांव चाैहड़पुर माफी निवासी सुमित चौहान मेरठ के एक निजी अस्पताल में काम करता है। दो दिन पहले वह वहां से नोएडा गया था। बुधवार की शाम करीब चार बजे वह गजरौला थाने पहुंचा। यहां पर उसे उसी के गांव का रहने वाला मोनू मिला। कुछ देर बात करने के बाद सुमित थाने के बाहर गया और फिर दोबारा लौटकर आया तो महिला हेल्प डेस्क के पास पहुंचकर सर्जिकल ब्लेड से अपनी गर्दन पर एक-एक कर कई वार कर लिए। चीख-पुकार करते हुए जमीन पर गिर गया।
घटना के दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में उसको सीएचसी में भर्ती कराया। वहां से मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। चर्चा है कि युवक ने अपने हाथ पर लिखा था कि उसे एक गुर्जर समाज का युवक मारना चाहता है। इस संबंध में पुलिस से भी शिकायत की, मगर सुनवाई नहीं हुई।
घटना की जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण सिंह ने बताया कि युवक ने पुलिस से कोई शिकायत नहीं की थी। उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। मामले की जांच शुरू कर दी है।