ग्रे नोएडाजागो हिन्दुस्तान स्पेशलदिल्ली/एनसीआरनोएडायमुना प्राधिकरणयूपी स्पेशल

इन्वेस्टर्स समिट:प्रदेश में निवेश समेटने में गौतमबुधनगर सबसे आगे

 

नोएडा। यूपी इन्वेस्टर्स समिट में पूरे प्रदेश में गौतम बुध नगर अव्वल रहा है गौतम बुध नगर की यमुना नोएडा और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण क्षेत्र में सबसे अधिक निवेश होगा। लखनऊ में अगले महीने होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर नोएडा में शुक्रवार को जिला स्तरीय समिट हुई। इसमें सामने आए आंकड़ों के अनुसार, 884 इकाइयां यहां 5 लाख 87 हजार 361 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी। नोएडा के इंदिरा गांधी कला केंद्र में हुई समिट में बड़ी संख्या में निवेशक पहुंचे। अधिकारियों के अनुसार 250 निवेशक इसमें शामिल हुए। समिट को प्रदेश सरकार के मंत्री राकेश सचान, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार समेत तीनों प्राधिकरण, पुलिस, प्रशासन और औद्योगिक विभाग से जुड़े अधिकारियों ने संबोधित किया। उन्होंने प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। जिले में होने वाले निवेश से 18 लाख 46 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। अब तक 792 इकाइयों के 3 लाख 78 हजार 188 करोड़ रुपये के निवेश के एमओयू साइन भी हो चुके हैं। उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार ने बताया कि समिट में ही 11 हजार 502 करोड़ रुपये की लागत के 50 प्रस्ताव निवेशकों की ओर से आए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button