IPS दीपक रतन का दिल का दौरा पड़ने से निधन, CRPF के IG पद पर थे तैनात; सीएम योगी ने जताया शोक
UP कैडर के IPS दीपक रतन (IPS Deepak Ratan) का असामयिक निधन हो गया है, इस दुखद सूचना से पुलिस महकमे में शोक की लहर है, दीपक रतन CRPF में बतौर महानिरीक्षक (IG CRPF) तैनात थे, वो पुलिस महकमे में कई अहम पदों पर तैनात रहे थे, वो बेहद मृदुभाषी थे और लोगों के बीच खासे लोकप्रिय थे।
बताया जा रहा है कि उनको हार्ट अटैक आया था जिससे उनका निधन हो गया, उनकी डेथ दिल्ली के मैक्स अस्पताल में हुई है, दीपक रतन की पत्नी कामिनी रतन चौहान हैं जो IAS अधिकारी हैं, दीपक रतन 1997 बैच के IPS थे। अलीगढ़ रेंज में आईजी के पद पर तैनाती के बाद वो केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में आए थे।उनकी पत्नी कामिनी रतन चौहान 1997 बैच की ही IAS अधिकारी हैं और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं, बताते हैं कि दीपक रतन का जन्म 26 सितंबर 1973 को हुआ था और इंजीनियर बनने के बाद उनका IPS सेवा के लिए सेलेक्शन हुआ था।
दीपक रतन की हार्ट अटैक से मौत पर यूपी पुलिस ने ट्वीट करते हुए दुख जताया है, यूपी पुलिस ने ट्वीट किया, ‘अत्यंत दु:ख के साथ हम 1997 बैच के यूपी कैडर के एक प्रसिद्ध अधिकारी दीपक रतन के निधन के बारे में सूचित करते हैं. वर्तमान में वह दिल्ली में सीआरपीएफ में आईजी के पद पर प्रतिनियुक्ति पर थे. शोक संतप्त परिवार के सदस्यों और दोस्तों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना, आत्मा को शांति मिले.’
दीपक रतन मूल रूप से भोपाल मध्य प्रदेश के रहने वाले थे और वो लंबे समय तक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बतौर पुलिस कप्तान तैनात रहे थे।