अपराधदिल्ली/एनसीआरनई दिल्ली

महिला IAS अधिकारी को प्रताड़ित कर रहा था IRS अफसर, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

देश की राजधानी दिल्ली में महिला सुरक्षित है या नहीं, इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि एक महिला आईएएस अधिकारी (Women IAS Officer) का पीछा कर परेशान करने के आरोप में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एक महिला आईआरएस सेवा के अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज (FIR) कर जांच शुरू कर दी है. दिल्ली पुलिस ने तथाकथित आरोपी अखिल भारतीय स्तर के अधिकारी के खिलाफ ने केवल गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया बल्कि उसे गिरफ्तार (IRS officer arrested) भी ​किया है.

इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एक महिला आईएएस अधिकारी का पीछा करने और उसे परेशान करने के आरोप में एक आईआरएस अधिकारी को गिरफ्तार किया है. आईपीसी की धारा 354डी यानी पीछा करना, आईपीसी की धारा 354 महिला का शील भंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग और धारा यानी आपराधिक धमकी के लिए सजा के तहत पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में मामला दर्ज किया है. इस मामले में पुलिस कार्रवाई जारी है.

कोरोना के दौरान हुई थी मुलाकात 

पीड़िता महिला आईएएस अधिकारी ने आरोप लगाया है कि आईआरएस अधिकारी से उसकी मुलाकात कोविड-19 महामारी के दौरान 2020 में हुई थी. आईआरएस अधिकारी उसके करीब आने की कई बार कोशिश कर चुका है. मैंने, उसे हर बार मना किया. मेरे पति ने इस बात की जानकारी मिलने पर आरोपी से बात की और उसे दूर रहने का सुझाव दिया था. पीड़िता ने ये भी बताया कि आरोपी आईआरएस अधिकारी इन सबके बावजूद परेशान करता रहा और मुलाकात के लिए मैसेज करता रहा. हरकत से बाज न आने पर पुलिस तक मामला पहुंचा और अब पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button