जेवर एयरपोर्ट के गांव में आंदोलन का बिगुल बजा गए राकेश टिकैत
जेवर एयरपोर्ट के गांव से डॉ. सतीश शर्मा जाफराबादी
जेवर एयरपोर्ट के दूसरे चरण के गांव में किसानों की मांग पूरी नहीं होने पर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत चाय के बहाने पहुंचे। गांव में हुई पंचायत में राकेश टिकैत ने कहा कि पहले किसान अपने जनप्रतिनिधियों को टटोलें। यदि वह भी उनकी बात नहीं सुनते हैं तो आंदोलन होगा। राकेश टिकैत ने 7 मई को यमुना एक्सप्रेस पेपर पंचायत करने का ऐलान किया। रविवार को सुबह सवेरे 9:00 बजे राकेश टिकैत का काफिला नगला हुकम सिंह गांव में पहुंचा। इसके बाद रनहेरा पंचायत हुई। राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार को किसानों की मांग माननी चाहिए। राकेश टिकैत ने कहा कि किसान आंदोलन जारी रखें। आंदोलन के बिना उन्हें उनका हक नहीं मिलेगा। उन्होंने अपने कार्यकर्ता और किसानों से नोएडा तक पैदल यात्रा निकालने की भी सलाह दी। रनहेरा में उन्होंने कहा कि किसानों के आंदोलन की लड़ाई लंबी चलेगी। यह भी कहा कि एक बार एयरपोर्ट का काम रोक कर तो देखो। उन्होंने अपने कार्यकर्ता कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों से एकजुट रहकर एयरपोर्ट के गांव के लोगों को साथ लेने की बात कही। राकेश टिकैत ने किसानों से कहा कि वह ट्रैक्टर अपने साथ रखें और बुलडोजर के सामने ट्रैक्टर को खड़ा करने की तैयारी कर लेना। इस ट्रैक्टर के सहारे ही लड़ाई लड़ी जाएगी
इस अवसर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा कि विस्थापन नीति में गांव के लोगों को सदस्य बनाया जाए, जिससे उन गांवों का भला हो सके और वे अपनी बात को रख सकते हैं। सुनील प्रधान ने कहा कि जिन गांवों का विस्थापन हो रहा है, उनमें पुरानी विस्थापन नीति को सरकार को बदलना होगा। नई विस्थापन नीति लानी होगी, जिससे किसानों का भला होगा। अगर विस्थापन नीति में बदलाव नहीं हुआ तो किसान आंदोलन के लिए मजबूर हो होगा। इस मौके पर अनित कसाना, राजे प्रधान, राजीव मलिक, संदीप अवाना, परविंदर अवाना, बेगराज प्रधान, योगेश भाटी, संदीप खटाना आदि लोग उपस्थित रहे।