नोएडा ग्रेटर नोएडा और जेवर एयरपोर्ट को बिजली देगा अडानी ?
लखनऊ। ग्रेटर नोएडा। डॉ. सतीश शर्मा जाफरवादी
नोएडा ग्रेटर नोएडा और जेवर एयरपोर्ट सहित बिजली विभाग के लिए एक बड़ी चौंकाने वाली खबर है। अब गौतम बुध नगर के औद्योगिक क्षेत्र में अदानी ग्रुप बिजली सप्लाई करने के लाइसेंस की तैयारी कर रहा है। जेवर एयरपोर्ट और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में अदानी विद्युत सप्लाई के दो संयंत्र लगाना चाहता है। एयरपोर्ट सहित नोएडा ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में गौतम बुध नगर कई हजार विद्युत कंपनियां शुरू होने वाली हैं। इन कंपनियों को विद्युत सप्लाई का लाइसेंस लेकर अदानी ग्रुप दिल्ली एनसीआर में अपनी पैठ बनाना चाहता है।
ग्रुप ने पूरे नोएडा और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में बिजली वितरण के लाइसेंस के लिए उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत नियामक आयोग में याचिका दायर की है। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में यह याचिका दायर की गई थी। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद इसका विरोध कर रही है। उ.प्र. राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने इसे निजीकरण की साजिश करार दिया है। उपभोक्ता परिषद इस याचिका के विरोध में याचिका दायर करेगा।नियामक आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, अदानी इलेक्ट्रिकल जेवर लि. तथा अडानी ट्रांसमिशन लि. नाम की दो कंपनियों ने पूरे नोएडा क्षेत्र में बिजली वितरण लाइसेंस के लिए आयोग में याचिका दायर की है।
ये है अदानी ग्रुप की कुंडली
अदानी ग्रुप की स्थापना 1996 में गौतम अडानी ने की थी। 2022 का इस कंपनी का वार्षिक टर्नओवर 4911 करोड़ है। अदानी ग्रुप का मुख्यालय गुजरात के अहमदाबाद में है। विद्युत उत्पादन में अदानी ग्रुप के 8 संयंत्र काम कर रहे हैं। गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में अदानी ग्रुप विद्युत उत्पादन कर रहा है। 13650 मेगावाट की क्षमता के साथ अदानी पावर लिमिटेड भारत का सबसे बड़ा निजी थर्मल पावर उत्पादन ग्रुप है। अभी हाल ही में अदानी ग्रुप झारखंड में 1600 मेगावाट का संयत्र शुरू कर रहा है।