जागो हिन्दुस्तान स्पेशलदिल्ली/एनसीआरयमुना प्राधिकरणयूपी स्पेशलराष्ट्रीय

जेवर एयरपोर्ट: दूसरे चरण के लिए 221 आपत्तियां रनहेरा के ग्रामीण बोले ज्यादा हैं आपत्तियां जानें कब होगा निस्तारण

ग्रेटर नोएडा। डॉ. सतीश शर्मा जाफराबादी

जेवर एयरपोर्ट के दूसरे चरण में 6 गांव के किसानों ने अपनी आपत्तियां जिला प्रशासन को दर्ज करा दी है। जिला प्रशासन ने आपत्तियों की संख्या मात्र 221 बताई है। वही गांव के लोगों का कहना है कि आपत्तियां ज्यादा है। खासकर रनहेरा गांव के ग्रामीणों का कहना है कि सैकड़ों आपत्तियां तो अकेले गांव रनहेरा की ही हैं। गांव के लोगों का कहना है कि प्रशासन आपत्तियों को कम करके बता रहा है।

रनहेरा गांव के लोग अपना विस्थापन मॉडल पुर गांव पर मांग रहे हैं। इसलिए गांव के लोग ज्यादा आपत्तियां लगा रहे हैं। उनकी और भी कई भी मांगे हैं। जब तक गांव वालों की मांग पूरी करने का प्रशासन आश्वासन नहीं देगा गांव के लोग सहमति नहीं देंगे ।

जिला प्रशासन के अनुसार भूमि अधिग्रहण को लेकर 221 किसानों ने आपत्ति दर्ज कराई हैं। अब इन आपत्ति पर जिला प्रशासन 30 जनवरी से सुनवाई करेगा। इनके निस्तारण के बाद अधिग्रहण कानून की धारा19 की अधिसूचना जारी होगी।एयरपोर्ट के दूसरे चरण के लिए 1365 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होना है। इसके लिए कार्रवाई चल रही है। सोशल इंपेक्ट एसेसमेंट के बाद धारा-11 की अधिसूचना जारी करके किसानों से आपत्ति मांगी गई थीं। किसानों की ओर से 221 आपत्ति आई हैं।

जाने किस गांव से आई कितनी आपत्तियां

दयानतपुर गांव से 4, कुरैब 67, करौली बांगर 75, बीरमपुर से 6 और रन्हेरा की 69 आपत्तियां हैं। अब जिला प्रशासन 20 जनवरी से दो फरवरी के बीच किसानों की आपत्ति की सुनवाई कर निस्तारण करेगा। इसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

किस दिन होगी किस गांव की सुनवाई

30 जनवरी को मुढरह, दयानतपुर, बीरमपुर और 31 जनवरी को कुरैब गांव के किसानों की आपत्ति की सुनवाई होगी। एक फरवरी को करौली बांगर व दो फरवरी को रन्हेरा गांव की अपत्ति का निस्तारण होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button