ग्रे नोएडाजागो हिन्दुस्तान स्पेशलदिल्ली/एनसीआरयमुना प्राधिकरणलाइफस्टाइलसाहित्य/संस्था संवाद

एयरपोर्ट के गांव रनहेरा में फूलों की वर्षा फिर जुटे ग्रामीण रखीं और समस्याएं

रनहेरा (एयरपोर्ट गांव से) डॉ. सतीश शर्मा जाफराबादी

होली के अवसर पर जेवर एयरपोर्ट के गांव रण्हेरा में फिर एक बार ग्रामीण जुटे। पूरे गांव में फूलों की वर्षा हुई और ग्रामीणों ने एकजुट होने का वादा किया। मॉडल पुर पर विस्थापन की मांग पूरी होने के बाद ग्रामीणों ने कहा उनकी और भी कई समस्याएं है। शोर की जमीन का मुद्दा और कम से कम प्रत्येक परिवार को 100 मीटर का प्लॉट सहित कई मांगे उन्होंने रखी।iइ

स अवसर पर जेवर एयरपोर्ट विस्थापन के रनैहरा गांव मैं आज भारतीय किसान यूनियन गौतम बुद्ध नगर की टीम का पूरे गांव की महिलाओं ने छत से फूल बरसा कर एवं ग्रामीणों ने गांव की चौपाल पर फूल माला पहनाकर भारतीय किसान यूनियन गौतम बुद्ध नगर की टीम का जोरदार स्वागत किया पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा रनैहरा गांव को मॉडल पुर में बसाने का जो प्राधिकरण ने निर्णय लिया है यह आप लोगों की जीत है आज जो यह सम्मान आपने दिया है इसके हम आभारी रहेंगे मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान ने कहा जेवर एयरपोर्ट के किसान पिछले काफी समय से अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर एक बहुत बड़ी पंचायत हुई थी जिसके प्रतिनिधित्व मंडल ने सूरजपुर कलेक्ट्रेट में गौतम बुद्ध नगर जिला अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों साथ गौतम बुध नगर की तीनों प्राधिकरण सीईओ के साथ बहुत बड़ी मीटिंग करीब 6 घंटे की बड़ी वार्ता हुई जिसमें अधिकारियों को समझाया गया और उन लोगों ने समझा और किसानों की मांगों को माना और अब जाकर यमुना प्राधिकरण के सीईओ ने घोषणा की रनैहरा गांव को मॉडल पुर गांव के पास ही बसाया जाएगा जिलाध्यक्ष अनित कसाना ने कहा आने वाली 10 तारीख को मेरठ में भारतीय किसान यूनियन की एक महापंचायत मेरठ कमिश्नरी पर होने जा रही है जिसमें आप सभी लोगों को ज्यादा सेपहुंचना अपने हक की लड़ाई को लड़ना है इस मौके पर पवन खटाना अनित कसाना राजे प्रधान मटरू नागर बेली भाटी सुरेंद्र नागर सुनील प्रधान प्रदीप नागर राजीव मलिक गजेंद्र चौधरी संदीप अवाना संजू चौधरी ज्ञानी सरपंच बेगराज प्रधान संदीप खटाना सुंदर खटाना अजब सिंह प्रधान विपिन टावर इंद्रेश अजीत गैराठी अजी पाल नंबरदार धर्मपाल स्वामी रोबिन नागर राकेश नागर पीतम सिंह पंकज शर्मा आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

।।। कार्यक्रम की पूरी वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल जागो हिंदुस्तान पर देखना ना भूलें।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button