जुआ घर क्षेत्र के नीमका चौकी इंचार्ज को हटाया अधिकारियों नेताओं पत्रकारों को रिश्वत की सूची हुई वायरल पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
ग्रेटर नोएडा/ सतीश शर्मा जफराबादी। सोशल मीडिया पर यमुना एक्सप्रेसवे की समीप कसीनो (जुआ घर) चलाने और इसे चलाने के नाम पर पुलिस पत्रकारों और नेताओं की रिश्वत देने की वसूली लिस्ट वायरल हो गई। पुलिस महक में में हड़कंप मच गया है। नीमका चौकी इंचार्ज लाखन सिंह को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। मामले की जांच ग्रेटर नोएडा के डीसीपी साद मियां खान को सौंप गई है।
खुर्जा रोड पर नीमका पुलिस चौकी के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे के समीप एक होटल में काफी दिनों से कसीनो चल रहा था। इस कसीनो को पुलिस की मिलीभगत से चलाया जा रहा था। कसीनो चलाने की एवज में पुलिसकर्मियों, नेताओं और पत्रकारों को रिश्वत दी जाती थी।
सोशल मीडिया पर गुरुवार को रिश्वत देने की यह लिस्ट वायरल हुई है। इस लिस्ट में जेवर कोतवाली में तैनात अधिकारी व कर्मचारी के नाम पर 220000, थाने में चालक के नाम पर 10000, चौकी इंचार्ज के नाम पर 25000, दो पत्रकारों के नाम पर 20000, एसओजी के नाम पर 20000, एक विधायक का करीबी कहे जाने वाले युवा भाजपा नेता के नाम पर 25 000, हमराह के नाम पर ₹2500, 112 नंबर हेल्पलाइन के नाम पर ₹2500, एसीपी ऑफिस के नाम पर 50000, एसीपी चालक के नाम पर ₹20000 की सूची वायरल हुई है।
इस वायरस सूची के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है पुलिस कमिश्नरेट के जेवर कोतवाली पुलिस की भूमिका एक बार फिर संदेश दायरे में आ गई है। हालांकि पुलिस अधिकारी मामले की जांच करने की बात कह रहे हैं। यह सूची सच है या झूठ इसका पर्दाफाश होना चाहिए। मामले की तह तक जांच होनी चाहिए। ताकि इस अवैध धंधे में लिप्त लोग बेनकाब हो सकें।