ग्रे नोएडाजागो हिन्दुस्तान स्पेशलदिल्ली/एनसीआरनई दिल्लीनोएडायूपी स्पेशलसाहित्य/संस्था संवाद

दनकौर में नौ दिवसीय श्री खाटू श्याम कीर्तन कार्यक्रम रद्द धर्म प्रेमियों में रोष चंदा लौटाएंगे भारत मित्तल

दनकौर। डॉ. सतीश शर्मा जाफराबादी। दनकौर कस्बे में ऐतिहासिक द्रोण मंदिर परिसर में शुरू किया गया 9 दिवसीय श्री खाटू श्याम संकीर्तन कार्यक्रम विवाद के चलते अचानक रद्द कर दिया गया। कार्यक्रम के रद्द होने से धर्म प्रेमियों में मायूसी और रोष व्याप्त है। नौ दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम अचानक रद्द होने से कस्बे और क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। वही कार्यक्रम के आयोजक ने इस कार्यक्रम के लिए एकत्र हुए चंदे को लौटाने की बात कही है।

बदनकौर के इतिहास में पहली बार 12 से 20 जून तक 9 दिवसीय खाटू श्याम संकीर्तन कार्यक्रम कराने की तैयारियां की गई थी। 12 जून को कार्यक्रम शुरू किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत से पहले द्रोण मंदिर परिसर में बेहतरीन पंडाल और सजावट की गई थी। कार्यक्रम में प्रत्येक दिन अलग-अलग गायकों के आने की व्यवस्था की गई थी। बताया गया है कि इसी व्यवस्था के दौरान कुछ लोगों द्वारा कार्यक्रम के समीप रेहडी पटरी वालों की दुकानें लगाने को लेकर आयोजकों के बीच मतभेद हो गया। आयोजक भारत मित्तल ने गौशाला समिति पर के लोगों पर कार्यक्रम के आसपास रेहड़ी, पटरी खोके की दुकान लगवाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। वही समिति के लोगों ने इससे इनकार किया है।

दरअसल विवाद कार्यक्रम स्थल के आसपास खाने पीने की अस्थाई दुकानों को लेकर शुरू हुआ। एक पक्ष कार्यक्रम के आसपस अस्थाई दुकानें लगवाना चाहता था जबकि आयोजक इसका विरोध कर रहे थे। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि कार्यक्रम के पहले दिन दर्शक काफी कम संख्या में पहुंचे इस कारण कार्यक्रम को रद्द करने का आयोजकों ने मन बनाया। जबकि आयोजकों का कहना है कि रेहड़ी पटरी की दुकान लगवाने वालों का पक्ष लेने वालों ने इस तरह माहौल बिगड़ा कि कार्यक्रम को रद्द करना पड़

12 जून से लेकर 13 जून की शाम तक सोशल मीडिया पर इसी विवाद को लेकर बहस और तर्कों का बाजार गर्म रहा। विवाद इस कदर पहुंचा कि आयोजकों ने सोशल मीडिया पर कार्यक्रम को रद्द करने की घोषणा कर दी। 12 जून को मात्र 1 दिन होकर ही यह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। 13 जून और आगे की तिथियों का कार्यक्रम पूरी तरह से रद्द होने से दनकौर और आसपास के लोगों में धर्म प्रेमियों में मायूसी व्याप्त है।

इस धार्मिक कार्यक्रम के लिए दनकौर बिलासपुर सिकंदराबाद ग्रेटर नोएडा बुलंदशहर दिल्ली और नोएडा सहित काफी शहरों से चंदा एकत्र किया गया था। बताया गया है कि कार्यक्रम के लिए लाखों रुपए का चंदा आयोजकों ने जुटाया। हालांकि कार्यक्रम की तैयारियों में भी आयोजकों ने काफी पैसा खर्च किया। इस संबंध में कार्यक्रम के आयोजक भरत मित्तल का कहना कि कार्यक्रम रद्द होने से उन्हें काफी खेद है जिन लोगों ने चंदा कार्यक्रम के लिए दिया था प्रसाद के साथ उनका चंदा घर जाकर वापस करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button