यूपी स्पेशलराज्य

उत्तर प्रदेश के संभल में खुदाई में निकली खाटू श्याम की मूर्ति, कुछ ही घंटे में आया डेढ़ लाख का चढ़ावा

उत्तर प्रदेश के संभल में एक खेत से खुदाई के दौरान पत्थर रूपी खाटू श्याम भगवान मिले हैं. चंदौसी प्रदेश मंत्री गुलाबो देवी के घर से 7 किलोमीटर की दूरी पर एक गांव से बाबा का पत्थर बरामद हुआ है.इनके दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ रही है. गांव वालों का कहना है कि खुदाई में मिले पत्थर पर खाटू बाबा का शीष और तीन वाण बने हुए हैं.अब बाबा के मंदिर निर्माण के लिए लोगों ने चढ़ावा चढ़ाना शुरू कर दिया है. अब तक करीब डढ़े लाख रुपए चढ़ावे के तौर पर भक्त चढ़ा चुके हैं.

फतेहपुर समसूई गांव में मंदिर के पुजारी को 6 महीने से लगातार सपने में कटा हुआ सिर दिखाई दे रहा था. इस तरह के सपने के बाद वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगे. उन्होंने आसपास के लोगों को अपना सपना बताया. परेशान पुजारी एक बाबा की शरण में पहुंचे. बाबा ने उससे 40 दिन तक पूजा पाठ करने की बात कही. इसके बाद पुजारी ने लोगों संग मिलकर सपने में दिखाई देने वाली जगह पर खुदाई शुरू की.

धरती से निकले बाबा खाटू श्याम!

खुदाई के दौरान वहां बाबा खाटू श्याम का पत्थर मिलने का दावा किया गया. इस पत्थर पर खाटू श्याम का शीष और बाण बने हुए हैं, इसका वीडियो भी सामने आया है. सपने में कटा हुआ सिर देखने वाले प्रदीप मंदिर में महंत हैं. वह दिन रात पूजा पाठ करते हैं. वहीं एक महात्मा का कहना है कि गांव के और भी बहुत से लोगों ने सपना देखा है. जो लोग बहुत पूजा-पाठ करते हैं उनको ही ऐसे सपने आते हैं. यह घटना संभल के बहजोई के फतेहपुर समरोई की है.अब बाबा खाटू श्याम के दर्शन के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ रहा है. वहीं मंदिर निर्माण के लिए बड़ी संख्या में चढ़ावा भी चढ़ाया जा रहा है. लोग दूर-दूर से बाबा के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.

दूध से स्नान, लगाया टेंट

दावा किया जा रहा है कि खुदाई के दौरान निकलने वाला पत्थर करीब 5 फीट का है.इस पत्थर को लोग बाबा खाटू श्याम बता रहे हैं. स्थानीय लोगों ने खुदाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद वहां लोगों का हुजूम पहुंचना शुरू हो गया.देखते ही देखते वहां चढ़ावे की लाइन लग गई. बाबा को दूध से स्नान कराया गया.टेंट लगाकर पत्थर के ऊपर अस्थाई मंदिर बना दिया गया है, वहीं मंदिर के लिए भकत दिल खोलकर चढ़ावा चढ़ा रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button