कल ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे को किसान करेंगे टोल फ्री
दनकौर। संवाददाता।।सोमवार को किसान एकता संघ की बैठक इमलिया गांव में संतराम आर्य पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता भजनलाल गुरु व संचालन सतीश कनारसी ने किया। इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया कि बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि कल 14 फरवरी को किसान एकता संघ के बैनर तले सुबह 11 बजे ईस्टर्न पेरीफेरल के सिरसा टोल प्लाजा पर पंचायत कर टोल फ्री किया जाएगा। अवगत कराना है एक माह पूर्व क्षेत्रीय किसानों की समस्याओं को लेकर सिरसा टोल प्लाजा पर ज्ञापन सौंपा ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई। ईस्टर्न पेरीफेरल सटे गावों के किसानो को आई डी के आधार पर क्षेत्रीय किसानों को टोल प्लाजा फ्री निकाला जाए टोल मैनेजर द्वारा किसानों की मांगो को गंभीरता से नहीं लिया गया जिसको लेकर कल सिरसा टोल प्लाजा पर पंचायत कर टोल फ्री करने का कार्य किया जाएगा। दौरान संगठन का विस्तार करते हुए इमलिया निवासी परीक्षित नागर को सर्व सम्मति से राष्ट्रीय प्रवक्ता युवा मनोनीत किया गया साथ में दर्जनों लोगो को संगठन में सदस्यता ग्रहण कराई गई। इस मौके पर सोरन प्रधान,देशराज नागर,रमेश कसाना,गीता भाटी,श्रीकृष्ण बैसला,वनीश प्रधान,अखिलेश प्रधान,जगदीश शर्मा,सतीश कनारसी,अरविंद सेक्रेटरी,बिक्रम नागर,,अजीत नागर, सहदेव चोटी वाला,जीतन नागर,नीरज कसाना,रवि नागर,कृष्ण शर्मा,अजयपाल नेता जी,दुर्गेश शर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।