किसान एकता संघ के दो दिवसीय सम्मेलन में किसानों की समस्याओं को हल कराने के लिए बनी रणनीति
दनकौर/ग्रेटर नोएडा। डॉ. सतीश शर्मा जाफरावादी। रविवार को किसान एकता संघ का दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय सम्मेलन राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में दनकौर में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में प्रदेश भर से आए संगठन के कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को उठाया और उन समस्याओं की निराकरण के लिए रणनीति बनाने पर जोर दिया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान ने सभी जिला अध्यक्षों को मजबूती से किसानों की समस्याओं को उठाकर उनका निस्तारण कराने के निर्देश दिए और कहा किसी भी कीमत पर देश के किसानों का शोषण सहन नहीं किया जाएगा। यदि सरकार किसानों की समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं होती है तो संगठन का एक-एक कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर आन्दोलन करने को विवश होगा।
संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया कि संगठन के सभी जिला अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर आंदोलन करेंगे। हर जिले से आये जिला अध्यक्षो ने अपने-अपने जिले के किसानों की समस्याओं को संगठन के समक्ष रखा। प्रत्येक जिला अध्यक्ष को 6 माह में अपने जिले की कमेटी का गठन करने और किसान परिवारों को रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा, भूमि से संबंधित सभी मुद्दों को हल करने के लिए रणनीति बनाने का निर्देश शीर्ष नेतृत्व द्वारा दिया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता चौधरी बाली सिंह व संचालन प्रदेश अध्यक्ष पंडित प्रमोद शर्मा और डॉ रवि नागर ने किया।इस अवसर पर लोक गायक महाशय बेगराज नागर व उनकी पार्टी द्वारा रागनी और लोकगीत प्रस्तुत किए। इस मौके पर,देशराज नागर, गीता भाटी, डॉ रवि नागर,बबली कसाना, श्रीकृष्ण बैसला,वनीश प्रधान,ललित अवाना, सुमित चपरगढ़,अरविंद सेक्रेटरी,जगदीश शर्मा,राजेश शर्मा,सतीश कनारसी जगपाल यादव,विक्रम नागर,श्यामपाल गुर्जर,पप्पे नागर आदि उपस्थित रहे।