ग्रे नोएडाजागो हिन्दुस्तान स्पेशलदिल्ली/एनसीआरनई दिल्लीनोएडायमुना प्राधिकरणराज्यराष्ट्रीय
महंगाई की मार:होली से पहले महंगा हो गया रसोई गैस सिलेंडर
नई दिल्ली। होली से पहले सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने आम आदमी को तगड़ा झटका दिया है। कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये और वाणिज्यिक गैस सिलेंडर के दामों में 350.50 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा किया है। इस बढ़ोतरी के बाद घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1103 रुपये हो गई है। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में आठ माह बाद वृद्धि की गई है। इससे पहले छह जुलाई 2022 को गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ाए गए थे। एक मार्च को कीमतों में वृद्धि के बाद रसोई गैस दिल्ली में 1103 रुपये, मुंबई में 1102.50 रुपये, कोलकाता में 1129 रुपये और चेन्नई में 1118.50 रुपये प्रति सिलेंडर पहुंच गए हैं। दिल्ली में वाणिज्यिक सिंलेडर 1769 रुपये के बजाय 2119.50 रुपये का मिलेगा।