नोएडा में देश के सबसे बड़े हेलीपोर्ट को योगी सरकार की मंजूरी कंपनी का हुआ चयन
नोएडा। डॉ. सतीश शर्मा जाफरावादी
नोएडा में देश का सबसे बड़ा हेलीपोर्ट बनाया जाएगा। योगी सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है। कंपनी की तलाश पूरी हो गई है। जल्दी ही इसका निर्माण कार्य शुरू होगा। यह हेलीपोर्ट अपने आप में विशेष होगा। यहां से दुनिया के सबसे बड़े बेल हेलीकॉप्टर भी उड़ान भर सकेंगे। यह हेलीपोर्ट जेवर एयरपोर्ट से 47 किलोमीटर, दिल्ली से 51 किलोमीटर, नोएडा से 17 किलोमीटर, यमुना एक्सप्रेसवे से 7 किलोमीटर और ग्रेटर नोएडा के मेट्रो स्टेशन सेक्टर 147 से मात्र 3 किलोमीटर की दूरी पर नोएडा के सेक्टर। (151-ए) में होगा। शासन से अनुमति मिलने के बाद गुरुवार को इसकी तकनीकी बिड खोल दी गई। इसके साथ ही हेलीपोर्ट निर्माण के लिए रिफैक्स एयरपोर्ट एवं ट्रांसपोर्टेशन प्राइवेट लिमिटेड का चयन हुआ चयनित एजेंसी प्राधिकरण के मानकों पर सही उतरती है तो उसे इस परियोजना को पूरा करने का जिम्मा सौंप दिया जाएगा। (पीपीपी)मॉडल पर बनने वाले हेलीपोर्ट के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जनवरी 2023 निर्धारित थी। चैन्नई की रिफैक्स एयरपोर्ट एवं ट्रांसपोर्टेशन प्राइवेट लिमिटेड ने आवेदन किया। हेलीपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग 500 वर्गमीटर में होगी। हेलीपोर्ट का संचालन केवल दिन में होगा।