एमबीबीएस की छात्रा को धर्म परिवर्तन कर शादी के लिए दबाव बनाने वाले बाप-बेटे पकड़े गए
एमबीबीएस की छात्रा से धर्म परिवर्तन कर शादी के लिए दबाव बनाने वाले बाप-बेटे गिरफ्तार
Greater noida/dr. Satish sharma jafravadiउत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के दनकौर क्षेत्र के एक निजी विश्वविद्यालय में सिलीगुड़ी दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल की मूलनिवासी एमबीबीएस की छात्रा से धर्म परिवर्तन कर शादी के लिए दबाव बनाने वाले बाप-बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में हाजिर किया गया। न्यायालय ने दोनों को जेल भेज दिया।
गिरफ्तार आरोपी अखलाक और उसके पिता मोईन शेख निवासी दिल्ली है। अखलाक निजी बैंक में नौकरी करता है। वहीं पिता मोइन से एक सिक्योरिटी कंपनी में कार्यरत है। इन दोनों के खिलाफ एमबीबीएस प्रथम वर्ष की छात्रा ने मंगलवार को दनकौर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था।
पीड़ित छात्रा का आरोप था कि अखलाक ने अपना नाम और धर्म बदल कर उसके साथ व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर दोस्ती की और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब उसके वास्तविक धर्म और नाम की पीड़ित छात्रा को जानकारी हुई तो आरोपी ने पीड़ित छात्रा के फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इतना ही नहीं पीड़ित छात्रा पर पिता पुत्र ने धर्म बदल कर शादी करने के लिए दबाव भी बनाया। छात्रा दबाव में नहीं आई तो आरोपी ने छात्रा के कॉलेज कैंपस में ही मारपीट कर डाली। इसके बाद मामले की शिकायत दनकौर पुलिस से की गई थी। महिला सुरक्षा इकाई की एसीपी वर्णिका सिंह ने मामले की जांच की और दनकौर पुलिस को मंगलवार को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया था। कोतवाली पुलिस ने आरोपी बाप-बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।