RSS पर राहुल गांधी की टिप्पणी से बिफरे योगी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, दिया ये विवादित बयान
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को 21वीं सदी के कौरवों का संगठन बताने वाले बयान पर बीजेपी की अगुवाई वाली उत्तर प्रदेश सरकार के एक मंत्री ने पलटवार किया है. राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने राहुल गांधी द्वारा अपनी छोटी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के प्रति स्नेह के प्रदर्शन पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी आरएसएस को कौरव कह रहे हैं, तो क्या वह इसका मतलब निकालने की कोशिश कर रहे हैं कि वह पांडव हैं? अगर वो पांडव हैं तो कौन सा पांडव 50 साल की उम्र में अपनी बहन को सार्वजनिक सभा में चूमा था? हमारी संस्कृति नहीं है, भारतीय संस्कृति ऐसी चीजों की इजाजत नहीं देती.
आपको बता दें कि बीते दिन यानी सोमवार को राहुल गांधी के नेतृत्व चल रही भारत जोड़ो यात्रा अंबाला जिले में पहुंची. यहां पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. इस दौरान कांग्रेस नेता ने आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि कौरव कौन थे? पहले मैं आपको 21वीं सदी के कौरवों के बारे में बताऊंगा. वे खाकी निकर पहनते हैं, हाथ में लाठी लेकर चलते हैं और शाखाएं लगाते हैं. भारत के दो-तीन सबसे अमीर अरबपति इन कौरवों के साथ खड़े हैं.
खट्टर ने राहुल को बताया पप्पू
उधर, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि गांधी की टिप्पणी से कांग्रेस के नेता भी हैरान हैं. खट्टर ने कहा कि वह पप्पू ही हैं. बीजेपी के नेता राहुल गांधी को निशाना बनाने के लिए अक्सर इस शब्द का इस्तेमाल करते हैं. वहीं, गृह मंत्री अनिल विज ने गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह गरीबों के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन अपनी यात्रा के दौरान ‘पैलेस ऑन व्हील्स’ में सो रहे हैं. बीजेपी नेता ने कहा कि उन्हें आरएसएस पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है, जिसके बारे में वह कुछ नहीं जानते. आज देश आरएसएस के दम पर खड़ा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को आरएसएस के बारे में जानने के लिए कुछ दिन आरएसएस की शाखा में जाना चाहिए.