IGI एयरपोर्ट पर 3 किलो से अधिक का सोना बरामद, कस्टम ने उज्बेकिस्तान के नागरिक को पकड़ा
नई दिल्ली: कस्टम विभाग ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर गोल्ड तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। कस्टम ने एक करोड़ 68 लाख रुपये से ज्यादा का गोल्ड बरामद किया है। कस्टम प्रवक्ता के अनुसार, इस तस्करी में उज्बेकिस्तान का यात्री शामिल था। यह यात्री 15 गोल्ड चेन और 17 गोल्ड के दूसरे आइटम को छुपाकर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा था। जब उसके सामान की जांच की गई तो उसके ट्रॉली में से यह गोल्ड बरामद किया गया। इस गोल्ड चेन और दूसरे गोल्ड आइटम को ट्रॉली बैग में छुपाकर रखा था। जब उस यात्री को इस बात का अहसास हुआ कि एक्सरे मशीन में जांच के दौरान वह बच नहीं पाएगा, तो वह गोल्ड को छोड़कर निकल गया। दिल्ली से निकलकर पंजाब पहुंच गया और वहां के चंडीगढ़ से फ्लाइट लेकर विदेश भागने की फिराक में लग गया।
इस बीच ट्रॉली से गोल्ड मिलने के बाद जब कस्टम की टीम ने मामले की छानबीन शुरू की तो आरोपी के बारे में पूरा पता चल गया। यह भी पता चला की वह चंडीगढ़ एयरपोर्ट से दुबई के लिए फ्लाइट लेकर भागने वाला ही, तो अलर्ट कस्टम की टीम ने उसे भागने का मौका नहीं दिया और उसे चंडीगढ़ में ट्रैप कर लिया और वहां से हिरासत में लेकर इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा।
कस्टम प्रवक्ता के अनुसार, कुल एक करोड़ 68 लाख से ज्यादा के गोल्ड को जब्त कर लिया गया है। यात्री के खिलाफ कस्टम एक्ट के तहत मामला दर्ज करके गोल्ड को जब्त कर लिया गया है। एफआईआर दर्ज करने के बाद यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया।