ए भईया…ओ भईया, हेलमेट कहां है तुम्हारा? 1 KM तक पुलिसवालों का पीछा करती रही मां-बेटी; वायरल हो रहा VIDEO
लाइसेंस न भूल जाएं, जल्दी-जल्दी में हेलमेट घर पर न रह जाए, कहीं प्रदूषण वाले पेपर एक्सपायर न हो जाएं… पुलिस के चालान से बचने के लिए आप भी इन सब बातों का ध्यान रखते होंगे. क्योंकि पुलिस जगह-जगह चेकिंग बूथ
अब ऐसा ही एक वाक्या सोमवार की रात हुआ है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें दो पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के बाइक पर सवार दिख रहे हैं. जबकि इनके पीछे स्कूटी पर मां-बेटी हैं और पुलिस वालों का वीडियो बना रही हैं. वो इनसे लगातार यातायात नियमों के बारे में सवाल कर रही हैं.
हमेशा हमने पुलिस को किसी ना किसी का पीछा करते हुए ही देखा है परंतु उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में अलग ही किस्म का नजारा देखने को मिला जहां पुलिस द्वारा बिना हेलमेट के चलाई जा रही लेपर्ड पर पब्लिक से अपनी जान बचाते हुए भागे। पीछे-पीछे पब्लिक आगे-आगे पुलिस । @JagranNews pic.twitter.com/uyVhsnVoGv
— Abhishek Tiwari (@abhishe_tiwary) April 18, 2023
पूछा- ‘हेलमेट कहां हैं?’
इन मां-बेटी ने पुलिस वालों से कहा कि क्या यातायात के नियमों का पालन केवल आम लोग की करें. बिना हेलमेट लगाए शर्म नहीं आ रही? ये जोर-जोर से चिल्लाते हुए पूछती हैं, ‘कहां हैं हेलमेट तुम्हारे? अब शर्म नहीं आ रही?’
इस दौरान पुलिसकर्मियों ने सायरन बजाना शुरू कर दिया. उन्होंने मां-बेटी को कोई जवाब नहीं दिया. वीडियो बाद में इंटरनेट पर वायरल हो गया. ऐसा कहा जा रहा है कि इन्होंने करीब एक किलोमीटर तक पुलिसकर्मियों का पीछा किया.
— POLICE COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@ghaziabadpolice) April 18, 2023
सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस की तरफ से एक्शन लिया गया है. उन्होंने बाइक का एक हजार रुपये का चालान काटा. चालान की तस्वीर भी सामने आई. वाहन के मालिक का पता उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद बताया गया है.