बुद्ध सर्किट में राइडर्स गर्मी से हुए बेहाल एक की बाइक चली दूसरा गिरकर हुआ घायल लैप की संख्या घटाई गई
बुद्ध सर्किट (ग्रेटर नोएडा)डॉ. सतीश शर्मा जफराबादी। बुद्ध सर्किट में मोटो जीपी बाइक रेस के दौरान नामचीन राइडर्स के भी पसीने छूट गए। गर्मी से बेहाल हुए राइडर्स की मांग पर लैप की संख्या घटा दी गई है। एक राइडर की बाइक में इस दौरान आग लग गई वहीं दूसरा राइडर गिर कर घायल हुआ है।
बुद्ध सर्किट में शनिवार को दूसरे स्थान पर रहने वाले राइडर युमु सासाकी की बाइक में आग लग गई। वह ट्रैक से फिसलते हुए किनारे पर आए। ट्रैक के किनारे आने के बाद बाइक में आग लगी। आग लगते ही राइडर खड़े हो गए। बाइक में आग लगने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया है। क्वालीफाइंग मुकाबले में भी एक राइडर बाइक से फिसल गया ट्रैक पर बाइक पर चलते ही राइडर ने किनारे आकर अपने आप को संभाल हालांकि ट्रैक पर फिर उसे राइडर ने वापसी की। ग्रेसमी रेसिंग पर सवार अलेक्स मार्केट क्वालीफाइंग के दौरान छह पर दुर्घटनाग्रस्त हो गए। उनके दाहिने हाथ और पसलियों में चोट लगी है उन्हें जांच के लिए मेडिकल सेंटर भेजा गया है।
बुद्ध सर्किट पर फर्राटा रेस भारती बाइक 1000सीसी का इंजन 350 किलोमीटर की रफ्तार से विश्व के नाम चिन राइडर्स का भी पसीना छूट रहा है। भीषण गर्मी और उमस के चलते शनिवार को राइडर्स काफी परेशान और बेहाल हो गए। रेस डायरेक्टर से राइडर्स ने लैप की संख्या कम करने की मांग की। कंपनियों से बातचीत करने के बाद निर्णय लिया गया है कि डिस्टोर्ट स्पिरिट रेस, मोटो 2 और मोटा 3 से एक लैप को हटाया जाएगा। इसके अलावा मुख्य रेस मोटो ग्रैंड प्रिक्स से तीन लैप कम किए जाएंगे।
- रविवार का कार्यक्रम
- वार्म अप मोटोजीपी सुबह 11:10 से 11:20 तक
- मोटो 3 रेस 12:30 बजे से
- मटो 2 रेस 1:45 से
- मोटो जीपी रेस दोपहर 3:30 बजे से