भारत की प्रथम मोटोजीपी बाइक रेस: मोदी और योगी करेंगे शिरकत
ग्रेटर नोएडा। डॉ सतीश शर्मा जफराबादी बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में होने वाली मोटो जीपी बाइक रेस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन की तैयारी की व्यवस्था की जा रही है। कार्यक्रम में 24 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की संभावना है। इसके लिए उन्हें निमंत्रण भेज दिया गया है। आयोजकों न इसी संभावना के मध्य नजर तैयारी शुरू कर दी है
बाइक रेस के कार्यक्रम में 23 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आएंगे। वह यहां पर अफसरों के साथ बैठक भी कर सकते हैं। मोटो जीपी बाइक रेस की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। भारत में पहली बार बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (बीआईसी) में 22 से 24 सितंबर तक मोटो जीपी बाइक रेस होगी। 22 सितंबर को प्रैक्टिस रेस होगी। 23 सितंबर को प्रैक्टिस और क्वाईफाइंग मुकाबले होंगे। 24 सितंबर को फाइनल रेस होगी। समापन में बुलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण भेजा गया है। पूरी उम्मीद है कि प्रधानमंत्री यहां आएंगे। अधिकारियों का कहना है कि 23 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आएंगे। वह यहां अफसरों के साथ बैठक कर सकते हैं।
तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे मोटो जीपी बाइक रेस में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। रेस कराने वाली कंपनी के साथ जिला और पुलिस प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है। पिछले दिनों औद्योगिक विकास विभाग के प्रमुख सचिव अनिल सागर ने तैयारियों का जायजा लिया था। पुलिस लगातार यातायात को लेकर अपनी रणनीति बना रही है ताकि किसी तरह की खामी ना रह जाए। रेस कराने में शामिल फेयर स्ट्रीट के सीओओ पुष्कर नाथ श्रीवास्तव कामों पर नजर रखे हुए हैं।