शादी के लिए रिश्तों का कत्ल: मां को प्रेम विवाह नहीं था मंजूर तो बेटे ने उतारा मौत के घाट
बड़ौत (बागपत): यूपी के बागपत जिले से इस वक्त सनसनीखेज खबर सामने आयी है। जिले के नगर स्थित आवास विकास कालोनी में गुरुवार को प्रेमिका से शादी करने का विरोध करने पर अधिवक्ता के बेटे ने अपनी मां की गला घोंटकर हत्या कर दी। बीच-बचाव करने पर आरोपित ने अपने पिता का भी गला घोंटने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने किसी तरह जान बचाई। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कि आरोपित दिल्ली में विशेष समुदाय की अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता था, लेकिन उसकी मां इसका विरोध करती थी। इसीलिए आरोपित ने मां को मार डाला।
आरोपी दिल्ली में रहकर सिविल परीक्षा की तैयारी कर रहा है
जानकारी के मुताबिक नगर की आवास विकास कालोनी में अधिवक्ता जितेंद्र सोलंकी अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनका बेटा रजत सोलंकी दिल्ली में रहकर सिविल परीक्षा की तैयारी कर रहा था। इंस्पेक्टर एनएस सिरोही के मुताबिक एक साल पहले रजत के एक प्राइवेट कंपनी में जाब करने वाली रहीमा नाम की युवती से प्रेम-प्रसंग हो गया। दोनों के बीच बात इतनी बढ़ी कि उन्होंने शादी करने का प्लान बना लिया, लेकिन रजत की मां मुनेश देवी विरोध कर रही थी। चूंकि युवती विशेष समुदाय की है, इसी बात को लेकर अक्सर मां-बेटे में कहासुनी होती थी।
आरोपित बेटे नेपिता की हत्या का
इंस्पेक्टर ने बताया कि गुरुवार सुबह रजत और मुनेश देवी के बीच शादी के मामले को लेकर कहासुनी हो गई। मां की बात सुनकर रजत गुस्से में इतना आगबबूला हो गया कि उसने अपना आपा खो दिया और बेल्ट से अपनी माता मुनेश देवी का गला घोंट दिया। मुनेश को बचाने के लिए जितेंद्र सोलंकी कमरे में पहुंचे और पत्नी को बचाने का प्रयास किया तो आरोपित बेटे ने अपने अधिवक्ता पिता का भी गला घोंटने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने किसी तरह अपनी जान बचाई। इसी दौरान दूसरा बेटा चिराग वहां आ गया। जिसके बाद रजत फरार हो गया।
आरोपित को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त बेल्ट बरामद की
घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची। मुनेश देवी को चिकित्सक को उपचार के लिए दिखाया गया, लेकिन चिकित्सक ने मुनेश देवी का मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शाम के समय पुलिस ने आरोपित रजत को आवास विकास कालोनी से ही गिरफ्तार कर उसके पास से हत्या में प्रयुक्त बेल्ट बरामद कर ली। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।