अपराधयूपी स्पेशलराज्य

गोरखपुर से कार से जा रहे थे नेपाल, पुलिस को हुआ शक; रोकी तो अंदर का नजारा देख उड़े होश

गोरखपुर से नेपाल जा रही कार को पुलिस ने महाराजगंज स्थित कोल्हुई कस्बे के चेकपोस्ट पर रोका। इस दौरान कार की तलाशी लेने पर उसमें लाखों रुपए बरामद हुए। प्रारंभिक जांच पड़ताल में रुपयों का उपयोग मनी एक्चेंज व सोना खरीद से जुड़े होने की बात सामने आई है। एसपी डा. कौस्तुभ ने बताया कि हिरासत में लिए गए आरोपित से पूछताछ की जा रही है। मौके पर आयकर विभाग की टीम भी पहुंची है।

जांच की बात सुनते ही सहम गया कार चालक

पड़ताल में धन का उपयोग मनी एक्सचेंज के धंधे में किए जाने की बात सामने आई है। सोमवार को एसएसबी और कोल्हुई पुलिस द्वारा हाईवे पर वाहनों की जांच की जा रही थी। उसी समय गोरखपुर की ओर से नेपाल जा रही कार को रोका गया।

जांच की बात सुनते ही चालक रोहित यादव निवासी न्यू शिवपुरी कालोनी, निकट गोपालापुर थाना रामगढ़ताल सहम गया, और गाड़ी भगाने की कोशिश की, लेकिन आगे नहीं जा सका। चालक का हाव-भाव देख टीम को शक हुआ। कार की तलाशी ली गई।प्रमोटेड कंटेंट

कार से 68 लाख रुपये बरामद हुए

कोल्हुई कस्बे के चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान पुलिस ने कार से 68 लाख रुपये बरामद किए हैं। सोमवार की सुबह टीम सुरक्षा के दृष्टिकोण से वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान कार से लाखों रुपये बरामद होते ही हड़कंप मच गया। बरामद नकदी समेत आरोपित को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। सूचना पाकर मौके पर आयकर विभाग की टीम भी पहुंची हुई है।

रुपए के संबंध में उचित जवाब नहीं दे सका चालक

गाड़ी मिले बैग से 2000, 500, 200 और 100 के 68 लाख,11 हजार एक सौ रुपये बरामद हुए। पूछताछ में आरोपित द्वारा नोट के संबंध में उचित जवाब नहीं देने और उससे संबंधित कोई साक्ष्य न देने पर उसे गाड़ी समेत पुलिस टीम थाने उठा लाई।

प्रारंभिक जांच पड़ताल में रुपयों का उपयोग मनी एक्चेंज व सोना खरीद से जुड़े होने की बात सामने आई है। एसपी डा. कौस्तुभ ने बताया कि हिरासत में लिए गए आरोपित से पूछताछ की जा रही है। मौके पर आयकर विभाग की टीम भी पहुंची है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button