नववर्ष पर पार्टी कर रहे शिक्षक और क्लर्क समोसा खाने से बीमार अस्पताल में भर्ती
दनकौर/ग्रेटर नोएडा। संवाददाता।
दनकौर कस्बे में नववर्ष पर पार्टी कर रहे डिग्री कॉलेज के दर्जन भर शिक्षक और कर्मचारी समोसा खाने से फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। हालत बिगड़ने पर उन्हें ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है कॉलेज के प्रिंसिपल ने दनकौर कोतवाली में इस मामले की लिखित शिकायत दी है फूड इंस्पेक्टर ने मौके पर पहुंचकर सैंपल लिए हैं ।
कस्बा स्थित श्री गुरु द्रोणाचार्य डिग्री कॉलेज के प्राचार्य गिरीश कुमार वत्स ने बताया कि सोमवार को नववर्ष के उपलक्ष में कॉलेज में पार्टी का आयोजन किया गया था। कस्बा स्थित एक मिष्ठान भंडार से 40 समोसे समेत अन्य सामान मंगाया गया था। आरोप है कि समोसा खाने के बाद कॉलेज के करीब दर्जनभर अध्यापक फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गये। उन्होंने बताया कि समोसे में जहरीले कीड़ा निकलने के कारण ही सभी लोग बीमार हुए हैं। इलाज लिए सभी अध्यापकों को कस्बा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें जिम्स के लिए रेफर कर दिया गया है। बीमार अध्यापकों में अमित कुमार, अजय, डॉ. प्रशांत, महिपाल, डॉ. कोकिल अग्रवाल, पुनीत कुमार, मुकुल कुमार शर्मा, डॉ. गिरीश कुमार वत्स प्राचार्य, डॉ.संगीता रावल, कारण नगर, बिजेंद्र सिंह, अंकित नागत, रणवीर सिंह, ज्ञानप्रकाश, देवानंद, विनीत कुमार, मीनू सिंह आदि शामिल हैं। जिसमें कई की हालत नाजुक बताई जा रही है।
कोतवाली प्रभारी संजय कुमार सिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। प्राचार्य के द्वारा लिखित शिकायत मिलने पर खाद्य विभाग को आवश्यक कार्रवाई के लिए सूचना दे दी गई है।
।।।
पुलिस की सूचना पर खाद्य विभाग ने संबंधित दुकान और गोदाम का निरीक्षण कर सैंपल लिए मौके पर पहुंची खाद्य निरीक्षक रेनू सिंह ने बताया कि जिस सामान में शिकायत मिली थी। वह सामान दुकान पर उपलब्ध नहीं था। l खाद्य निरीक्षक ने मेदा का नमूना लेकर उसे परीक्षण के लिए भेजा है। खाद्य निरीक्षक ने यह भी बताया कि इस संबंध में संबंधित दुकानदार को नोटिस जारी कर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।