Noida News: चूहे को बाइक से कुचलकर मारने वाले शख्स को पुलिस ने पकड़ा, बोली- शांति भंग करने के लिए हुई गिरफ्तारी
दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में चूहे की हत्या करने वाले युवक जैनूल को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार था. हालांकि, पुलिस ने सफाई देते हुए कहा है कि आरोपी को शांति भंग करने के लिए गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि इस शख्स का बिरयानी की दुकान पर ग्राहक से झगड़ा हो गया था. इस मामले में बवाल होने पर पुलिस ने आईपीसी की धारा-151 के तहत आरोपी जैनूल को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार इस केस का चूहे को मारने से कोई लिंक नहीं है.
हालांकि अब नोए़डा पुलिस के इस एक्शन की खूब चर्चा हो रही है. पुलिस ने जैनूल नाम के शख्स को पकड़ा है.
आरोपी ममूरा इलाके में बिरयानी की दुकान चलाता है. पकड़े गए शख्स पर अपनी बाइक से चूहे को कुचलने का आरोप है. किसी शख्स ने इस घटना का वीडियो अपने मोबाइल से बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था. बाद में यह वीडियो वायरल हो गया था, जिसके बाद लोग नोएडा पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे.
वीडियो सामने आने के बाद नोएडा पुलिस ने इसकी जांच की और सीआरपीसी के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसे शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक बीते दिनों नोएडा के फेज -3 थाना क्षेत्र के सेक्टर 66 में आरोपी ने बाइक से चूहे को कुचला था जिसके बाद दो पक्षों में कहासुनी भी हो गई थी. विवाद इतना बढ़ गया था कि दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी थी.
आरोपी जैनुल ममूरा गांव में ही बिरयानी की दुकान चलाता है.