जानें क्यों हुआ नोएडा में सुपरटेक का कार्यालय सील
नोएडा। गौतम बुध नगर की दादरी तहसील की टीम ने बकाया नहीं चुकाने पर मंगलवार को सुपरटेक के सेक्टर-96 मुख्य कार्यालय को सील कर दिया। वहीं, सीलिंग की इस कार्रवाई को लेकर आईआरपी और जिला प्रशासन आमने-सामने आ गए। आईआरपी ने कार्रवाई को गलत बताया है। वहीं, प्रशासन ने कार्रवाई सही होने की बात कही है।
उपजिलाधिकारी दादरी आलोक गुप्ता ने बताया कि सुपरटेक टाउनशिप प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड पर रेरा के 33 करोड़ 56 लाख रुपये बकाया हैं, जिसकी वसूली के लिए अनेक बार बिल्डर को नोटिस दिए गए और तीन बार उनके कार्यालय के बाहर मुनादी कराकर चेतावनी भी दी गई, लेकिन बिल्डर ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। बिल्डर ने बकाये का भी भुगतान नहीं किया। इसके चलते मंगलवार को सुपरटेक के सेक्टर-96 मुख्य कार्यालय पर सीलिंग की गई।
प्रशासन का कहना है कि अन्य बकायेदार बिल्डर पर भी सीलिंग की कार्रवाई होगी। सनवर्ल्ड बिल्डर के कार्यालय को सील करने के आदेश हो चुके हैं। उसके कार्यालय को बुधवार को सील कर दिया जाएगा।