दिल्ली NCR का कुख्यात चेन स्नैचर गिरफ्तार, 50 से ज्यादा वारदातों को दे चुका अंजाम; रिकार्ड खंगाल रही पुलिस
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना बीटा-2 की पुलिस ने एक ऐसे चैन स्नैचर को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के विभिन्न जिलों में चैन स्नैचिंग का पर्याय बना हुआ था। वह दिल्ली व एनसीआर में चैन झपटमारी करने के लिए काफी कुख्यात है। चैन स्नैचिंग सहित अन्य गंभीर आपराधिक धाराओं में उसके खिलाफ विभिन्न थानों में 49 मामले दर्ज हैं।
कौन है दबोचा गया आरोपी
थाना बीटा-2 की पुलिस ने सोमवार को जिस व्यक्ति को चैन स्नैचिंग के पर्याय के रूप में गिरफ्तार किया है उसकी पहचान कुख्यात चैन स्नैचर राजेश उर्फ विक्की उर्फ मोटा निवासी एन/329 ग्राम हैदरपुर सालीमार नार्थ वेस्ट दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे गामा-1 गेट नंबर तीन के आगे स्थित तिराहे के पास से गिरफ्तार किया। उसके पास से लूटी गई चैन लाकेट के साथ, तमंचा, कारतूस और चैन स्नैचिंग में प्रयुक्त की गई स्कूटी बरामद हुई है।
क्या है मामला
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पकड़ा राजेश उर्फ विक्की उर्फ मोटा कुख्यात एवं अभ्यस्थ चैन लुटेरा है। उसके विरूद्ध दिल्ली और एनसीआर के विभिन्न थानों में चैन स्नैचिंग समेत अन्य आपराधिक गतिविधियों के लिए 49 मामले दर्ज हैं। वह इन दिनों जमानत पर जेल से रिहा हुआ था। जेल से रिहा होते ही फिर चैन स्नैचिंग के अपराध में लिप्त हो गया। उसने स्कूटी पर सवार होकर 8 अप्रैल को गामा-1 में लगने वाले शनि बाजार से एक महिला गले से लाकेट समेत चैन लूट लिया था।
पुलिस ने बताया कि वह चैन स्नैचिंग करने में शातिर तो है ही, इसका काफी अभ्यस्त भी है। इसने जिस व्यक्ति या महिला को अपना शिकार बनाना होता है, उसका इससे बचना काफी मुश्किल होता है। वह स्कूटी या मोटर साइकिल पर सवार होकर लोगों के गले से चैन झपट लेने का माहिर है।