स्वयंसेवकों ने जल संरक्षण के लिए ग्रामीणों को रैली निकालकर किया जागरूक
। चौ. हरचंद सिंह महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर के पांचवें दिन स्वयंसेवकों ने गांव शाहपुर में रैली निकालकर ग्रामीणों को जल संरक्षण के लिए जागरूक किया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सतीश शर्मा के निर्देशन में महाविद्यालय के स्वयंसेवकों ने गांव में रैली निकाली। रैली को कॉलेज के निदेशक डॉ. एन.के. शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया रवाना किया। रैली के दौरान ग्रामीण महिलाओं और युवाओं को पानी की बर्बादी रोकने, पानी का संचय करने और पानी के परंपरागत स्रोतों को बनाए रखने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने ग्रामीणों से अपील की कि वह जल की बर्बादी रोकें। जल यदि सुरक्षित है तो जीवन सुरक्षित है का संदेश छात्र-छात्राओं ने ग्रामीणों को दिया।
द्वितीय सत्र में ‘जल संरक्षण’ विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। गोष्ठी में डॉ. अश्वनी सिंह ने छात्र छात्राओं को जल संरक्षण के तकनीकी विषय और जल की उपयोगिता के संबंध में व्याख्यान दिया। इस अवसर पर देवकी, सोनिया, रूपवती, काजल, तरुण, पवन, दिशा, भावना, साक्षी, अभिषेक, माधुरी, प्राची, प्रीति, मानसी, रूपम और नेहा ने भी विचार व्यक्त किए।