स्वयंसेवकों ने जन जागरूकता रैली निकालकर पर्यावरण सुरक्षा का लिया संकल्प
खुर्जा/जागो हिंदुस्तान संवाद। चौधरी हरचंद सिंह महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन सोमवार को स्वयंसेवकों ने गांव में जन जागरूकता रैली निकालकर पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सतीश शर्मा के निर्देशन में स्वयंसेवक छात्र-छात्राएं हाथों में स्लोगन पट्टिका लेकर नारेबाजी करते हुए शाहपुर गांव की गलियों में निकल पड़े। एक फो एक दो, पेड़ काटना छोड़ दो। पर्यावरण की यही पुकार, हरा भरा भू का श्रंगार। सबको लेनी है यह शिक्षा, पर्यावरण की करो सुरक्षा। धरती अपनी जननी है, इसकी सुरक्षा करनी है। आदि स्लोगन से गांव की गलिया गूंज उठीं। जन जागरूकता रैली के दौरान स्वयंसेवकों ने गांव के बुजुर्गों, युवाओं और महिलाओं को पेड़ लगाने और उनकी सुरक्षा करने के साथ-साथ पर्यावरण को शुद्ध रखने वाले पौधों के महत्व के बारे में जानकारी दी।
शिविर के द्वितीय सत्र में डॉ. अश्वनी सिंह, डॉ. नरेंद्र सिंह और पुनीत सोलंकी ने पर्यावरण की वर्तमान स्थिति और भविष्य के खतरों के प्रति स्वयंसेवकों को जब चेताया। इस अवसर पर माधुरी वर्मा, रूपांशी, राम कुमार आदि छात्रों ने भी विचार व्यक्त किए। शिविर में जन जागरूकता रैली के दौरान अलका, अमन, अंकित, संध्या
, काजल, रितु, नंदिनी, साक्षी, अंकिता, प्राची प्रीति शर्मा आदि उपस्थित रहे।