अपराधयूपी स्पेशलराज्य

UP ATS की बड़ी कामयाबी, कानपुर में 7 अवैध रोहिंग्याओं समेत एक एजेंट गिरफ्तार

अवैध रोहिंग्या नागरिकों के विरुद्ध आतंकवाद निरोधक दस्ता  (ATS) ने बड़ा अभियान चलाया है. एटीएस ने 7 रोहिंग्या नागरिकों सहित 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. उत्तर प्रदेश का आतंकवाद निरोधक दस्ता पहले से ही अवैध बांग्लादेशियों एवं रोहिंग्याओं के विरुद्ध अभियान चला रहा है.

इसी क्रम मे एटीएस को सूचना मिली कि अवैध रूप से सीमा पार कराने वाले गिरोह के सदस्यों द्वारा कुछ रोहिंग्याओं को भारत-बांग्लादेश बार्डर पार कराकर उनके जाली भारतीय दस्तावेज तैयार किया गया और उन्हें भारतीय नागरिक के तौर पर भारत लाया गया है.

इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए एटीएस की टीम द्वारा 7 रोहिंग्याओं एवं 1 भारतीय सहित कुल 8 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों में 4 रोहिंग्या महिलाएं, 1 रोहिंग्या दलाल सहित 3 रोहिंग्या पुरुष व त्रिपुरा निवासी 1 भारतीय दलाल शामिल है.

6 मई को एटीएस की टीम द्वारा जनपद कानपुर नगर के झकरकटी बस स्टॉप के पास से शाम करीब 5.50 बजे इन्हें गिरफ्तार किया गया था. थाना एटीएस, लखनऊ पर मु.अ. सं-02/23 अंतर्गत धारा 420/467/468/471/120बी भादवि व 14 विदेशी अधिनियम दर्ज किया गया है.

पूछताछ में दलाल अनवर और विमल मियां निवासीगण त्रिपुरा, यासमीन तथा तय्यूब निवासीगण जम्मू-कश्मीर व जाहिद आलम तथा जुबैर निवासीगण कॉक्स बाजार बांग्लादेश के नाम सामने आए हैं.

1- सुबीर शब्दाकर पुत्र सुजीत शब्दाकर, उम्र लगभग 33 वर्ष
निवासी ग्राम रंगाउटी थाना इरानी जिला उन्नाकोटि कैलाशहर त्रिपुरा.

2- मो0 जकारिया पुत्र सैय्यद करीम, उम्र लगभग 38 वर्ष
निवासी गारतबील थाना मन्डू जिला-3 – आक्याब म्यांमार (वर्मा)

3- नूर मुस्तफा पुत्र सलीमउल्ला, उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी नासापुरूसाईट्यू, मोंगडु, बांग्लादेश .

4- शोएब पुत्र सैयद अहमद, उम्र लगभग 19 वर्ष निवासी साईट्यू, मोंगडु म्यांमार.

5- नूर हबीबा पुत्री नूर मोहम्मद, उम्र लगभग 21 वर्ष निवासी नैनचांग, मोंगडू, म्यांमार. पता जामतोली कैम्प नंबर 15, B-3 ब्लाक, बांग्लादेश.

6- फारसा पुत्री स्व. अबुल बशर, उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी कुरहाली मोंगडू, म्यांमार. हाल का पता कैम्प नंबर 13 D-4, टैंकहाली, बांग्लादेश.

7- रजिया पुत्री फकीर अहमद, उम्र लगभग 19 वर्ष निवासी हंसापारा, वलीबाजार, म्यांमार हाल पता कैम्प नंबर 13 D-5, टैंकहाली, बांग्लादेश .

8- सबकुर नाहर पुत्री निरामुल, उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी नागपुरा, वलीबाजार, म्यांमार. हाल का पता कैम्प नंबर 13 कॉक्स बाजार, बांग्लादेश.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button