नरेंद्र शर्मा के गीतों में आम व्यक्ति की पीड़ा और संस्कृति का स्वर:डॉ. सतीश शर्मा
जेवर। चौधरी हरचंद सिंह महाविद्यालय खुर्जा के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. सतीश शर्मा ने कहा कि पंडित नरेंद्र शर्मा की कविता और गीतों में आम आदमी का स्वर और भारतीय संस्कृति का स्वरूप मुखरित हुआ है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के उत्कृष्टता केंद्र नोएडा द्वारा आयोजित प्रशिक्षण क्षमता निर्माण कार्यक्रम में डॉ. सतीश शर्मा ने जेवर के नीमका में डिवाइन पब्लिक स्कूल में बतौर विषय विशेषज्ञ पंडित नरेंद्र शर्मा के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। जहांगीरपुर कस्बे के में जन्मे कवि गीतकार पत्रकार और स्वतंत्रता सेनानी पदम भूषण पंडित नरेंद्र शर्मा ने छायावादी और प्रगतिवादी कविता में एक नया आयाम स्थापित किया। उनकी जन्मतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ. शर्मा ने पंडित नरेंद्र शर्मा और उनके जीवन से जुड़े अनेक रोचक और अनछुए विषयों पर प्रकाश डाला। उन्होंने पंडित नरेंद्र शर्मा द्वारा संपादित पत्र-पत्रिकाओं, उनके द्वारा लिखे फिल्मी गीतों के सफरनामें और आकाशवाणी से लेकर बॉम्बे टॉकीज मुंबई में उनके योगदान का उल्लेख किया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य गुंजन बंसल, डायरेक्टर नवीन अत्री, सुरेश दिमानिया सहित क्षेत्र भर के पब्लिक स्कूलों के प्रिंसिपल और शिक्षक उपस्थित रहे।