पारसौल गांव में मलेरिया, टायफाइड, डेंगू बुखार का प्रकोप गांव का डॉक्टर प्रधान की पत्नी सहित सैकड़ो बीमार
दनकौर/ग्रेटर नोएडा। डॉ. सतीश शर्मा जाफ़रावादीदनकौर क्षेत्र के पारसौल गांव में टाइफाइड मलेरिया और डेंगू बुखार से सैकड़ो मैरीज बीमार हैं। कस्बे के सरकारी अस्पताल में डेंगू का समुचित उपचार नहीं होने पर मरीज निजी अस्पतालों में अपना इलाज कर रहे हैं। सरकारी अस्पताल के प्रभारी जल्दी ही गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करने की बात कह रहे हैं।
गांव में पिछले एक सप्ताह से सैकड़ो लोग मलेरिया टाइफाइड और डेंगू बुखार की चपेट में हैं। हर घर में कोई ना कोई मरीज डेंगू बुखार, मलेरिया और टाइफाइड से पीड़ित है। बुखार में प्लेटलेट्स डाउन होना, सिर दर्द, बदन दर्द, चक्कर आना, उल्टी की शिकायत मरीजों में देखने को मिल रही हैं। गांव के सुरेंद्र शर्मा, पंकज, यस, सुधीर सहित लगभग 50 मरीज दनकौर कस्बे के निजी अस्पतालों में अपना उपचार कर रहे हैं। गांव के लोगों ने बताया कि गांव में घर में काफी मरीज हैं जो पैसे के अभाव में झोलाछाप डॉक्टरों से अपना इलाज करने को विवश हैं।
गांव में मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर कलुआ और पूर्व प्रधान की पत्नी भी डेंगू बुखार से पीड़ित कस्बे के निजी अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं।
दनकौर कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डेंगू के इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं है। ल मरीज निजी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं। गांव में भी प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र है लेकिन वहां डेंगू जैसी गंभीर बुखार की बीमारियों की दवा उपलब्ध नहीं रहती है। गांव के प्रदीप, राकेश, मोहन आदि ने बताया कि निजी अस्पतालों में महंगा इलाज होने से मरीजों के तीमारदार तंगहाली झेल रहे हैं। गांव के लोगों ने गांव में मच्छर नाशक दवा के छिड़काव की मांग की है।
गांव के तालाबों में गंदगी और कूड़ा करकट का साम्राज्य नहीं हुआ छिड़काव
गांव के तालाब गंदगी और कूड़ा करकट से अटे पड़े हैं। जिनमें मच्छरों का लारवा विकसित हो रहा है। सफाई की व्यवस्था भी समुचित नहीं होने से मच्छर जनित रोग बढ़ रहे हैं। सरकारी अस्पताल द्वारा किया जा रहा प्रयास नाकाफी है।
– चंद्रभान सिंह मलिक पूर्व प्रधान ग्राम पारसौल
जल्दी ही गांव में लगेगा स्वास्थ्य शिविर
गांव में एक सप्ताह पहले मरीजों के उपचार के लिए कैंप लगाया गया था। डेंगू के कुछ मरीजों को जिम्स अस्पताल के लिए भी रेफर किया गया था। एक नवंबर के बाद गांव में रोगों पर काबू पाने के लिए सरकारी अस्पताल की ओर से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।
– डॉ नारायण प्रसाद चिकित्सा प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनकौर