यूपी स्पेशलराजनीतिराज्य

यूपी की 17 नगर निगम की जनता ने इनको चुना अपना महापौर, जानिए किसने कहां मारी बाजी

यूपी नगर निकाय चुनाव में राज्य की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने सपा, बसपा और अन्य पार्टियों का सुपड़ा साफ कर दिया है. राज्य की सभी 17 नगर निगमों पर बीजेपी का कब्जा हो गया है. मतलब विपक्ष और विरोधियों के खाते में एक भी सीट नहीं गई है. सभी सीटों पर जीत और हार का आधिकारिक ऐलान हो गया है. बीजेपी की ये जीत ऐतिहासिक है.

अयोध्या, लखन, वाराणसी,अलीगढ़, आगरा, कानपुर, प्रयागराज, मेरठ, फिरोजाबाद जैसे नगर निगमों में बीजेपी उम्मीदवारों की बंपर जीत हुई है. नगर निगमों में मिली बंपर जीत बीजेपी के लिए कई मायनों में काफी अहम है. देश में अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं और यूपी में बीच में कोई चुनाव नहीं है. मतलब अब यूपी की जनता सीधे लोकसभा में ही वोट करेगी.

यूपी की 17 नगर निगमों में किसे-कितने वोटों से जीत मिली जान लें-

  1. गाजियाबाद में बीजेपी की मेयर उम्मीदवार सुनीता दयाल ने 90 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल की है. वहीं, बसपा की निसारा खान दूसरे नंबर पर रही है जबकि सपा की पूनम यादव तीसरे नंबर पर रही हैं.
  2. गोरखपुर नगर निगम में मेयर पद पर मंगलेश श्रीवास्तव ने जीत दर्ज की है. मंगलेश ने करीब 60 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है. दूसरे नंबर पर सपा की काजल निषाद रही हैं.
  3. अयोध्या नगर निगम में भाजपा के मेयर प्रत्याशी महंत गिरीशपति त्रिपाठी 34000 वोटों से जीत हासिल की है. उन्होंने सपा के आशीष पांडे दीपू को हराया है. गिरीशपति त्रिपाठी को कुल 77494 वोट मिले हैं.
  4. मथुरा से बीजेपी के मेयर प्रत्याशी विनोद अग्रवाल ने 1,45,720 वोटों से जीत हासिल कर ली है. यहां दूसरे नंबर पर बपसा उम्मीदवार राजा मोहतशिम अहमद रहे हैं और उन्हें 35,191 वोट मिले. तीसरे नंबर पर कांग्रेस के श्याम सुंदर उपाध्याय रहे हैं.
  5. झांसी में बीजेपी उम्मीदवार बिहाल लाल आर्य ने बंपर जीत हासिल की है. बिहारी लाल आर्य को 123503 मिले हैं. आर्य ने 83548 वोटों से जीत हासिल की है. सीट पर कांग्रेस और सपा की मिट्टी पलित हो गई.
  6. वहीं, बरेली में बीजेपी उम्मीदवार डा. उमेश गौतम ने जीत हासिल की है. गौतम को कुल 167385 वोट मिले हैं. गौतम ने सपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. आईएस तोमर को 56,328 वोटों मात दिया है.
  7. मुरादाबाद में बीजेपी उम्मीदवार विनोद अग्रवाल को जीत मिली है. विनोद अग्रवाल को कुल 121475 वोट मिले हैं. वहीं, कांग्रेस पार्टी ने हाजी रिजवान कुरैशी को मैदान में उतारी मैदान में थे. वहीं, समाजवादी पार्टी ने नए उम्मीदवार को टिकट दिया था.
  8. सहारनपुर से बीजेपी प्रत्याशी अजय कुमार को जीत मिली है. अजय कुमार को कुल 154879 वोट मिले हैं. इस सीट पर बीजेपी को टक्कर देने के लिए बीएसपी ने खदीजा मसूद को मैदान में उतारा था जबकि सपा ने सपा से नूर हसन मलिक को टिकट दिया था.
  9. शाहजहांपुर में बीजेपी उम्मीदवार अर्चना सिंह ने बंपर जीत हासिल की है. अर्चना को कुल 80762 वोट मिले. दूसरे नंबर पर कांग्रेस की निकहत इकबाल रही.
  10. अलीगढ़ में बीजेपी के प्रशांत सिंघल ने मेयर पर पर जीत हासिल की है. प्रशांत सिंघल को 193889 वोट मिले.
  11. आगरा में बीजेपी की उम्मीदवार हेमलता दिवाकर ने नगर निगम की मेयर सीट पर जीत दर्ज की है. हेमलता का 267925 वोट हासिल हुए.
  12. कानपुर नगर निगम की मेयर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार प्रमिला पाण्डेय विजयी रही. प्रमिला पाण्डेय को 440353 वोट मिले.
  13. प्रयागराज नगर निगम में मेयर के पद के लिए बीजेपी उम्मीदवार उमेश चन्द्र गणेश केशरवानी जीत हासिल की. उमेश चन्द्र गणेश केशरवानी को 235675 वोट मिले.
  14. मेरठ नगर निगम में भी बीजेपी का दबदबा रहा. मेरठ नगर निगम की मेयर सीट पर हरिकान्त अहलूवालिया विजयी रही. हरिकान्त अहलूवालिया को 235953 वोट मिले.
  15. फिरोजाबाद में भी महापौर के पद पर बीजेपी की जीत हुई. मेयर पद के लिए कामिनी राठौर ने बड़ी जीत हासिल की. कामिनी राठौर को 101416 वोट मिले.
  16. गोरखपुर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव ने 60 हजार से ज्यादा वोटों से सपा उम्मीदवार काजल निषाद को हरा दिया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button