ग्रेटर नोएडा में शमशान के लिए सपेरे समाज के लोगों ने शव रख कर किया प्रदर्शन
ग्रेटर नोएडा/ सतीश शर्मा जफराबादी। ग्रेटर नोएडा के दनकौर क्षेत्र के रेल का गांव में शमशान की व्यवस्था नहीं होने पर सपेरा समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया सबको रोककर घंटे समाज के लोगों ने अपना आक्रोश व्यक्त किया दूसरे समुदाय के लोगों ने जैसे तैसे समझा बूझकर सबका अंतिम संस्कार किया वर्षों से सपेरा समाज के लोग शमशान भूमि की मांग कर रहे हैं लेकिन शासन प्रशासन और प्राधिकरण ने अभी तक उनके लिए शमशान की व्यवस्था नहीं की है।
सपेरा समाज के लिए पिछले 60 वर्षों से शमशान घाट की व्यवस्था नहीं है। बुधवार को सपेरा समाज के लीलानाथ 50 वर्ष की बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी। गांव में उनके समाज का श्मशान घाट नहीं होने के कारण शव का अंतिम संस्कार करने की समस्या सामने आ गई। करीब चार माह पहले भी धनियानाथ की मौत हुई थी। शमशान घाट की समस्या सामने आई थी। उस वक्त जिला प्रशासन के अधिकारियों में मौके पर आकर जल्द श्मशान घाट की जगह चिन्हित करने का आश्वासन दिया था, जिसके बाद धनियानाथ का अंतिम संस्कार किया गया था। इसी तरह फिर शव रखकर धरना प्रदर्शन पर बैठे। लेकिन गांव के दूसरी समुदाय के लोगों ने समझा बुझाकर अपने शमशान घाट में शव का अंतिम संस्कार करा दिया है। सपेरा समाज के लोगों ने गांव में उनके लिए श्मशान घाट की व्यवस्था करने की मांग की है