अपराधयूपी स्पेशलराज्य

पुलिस को मिली शाहनवाज की 3 दिन की रिमांड, उगलेगा धर्मांतरण के राज; NSA लगाने की तैयारी

गाजियाबाद के एक उद्यमी के बेटे का गेमिंग के जरिए धर्मांतरण कराने के मुख्य आरोपी शाहनवाज उर्फ बद्दो को गुरुवार को एसीजेएम सेकंड की अदालत में लगभग 2:45 पर किया पेश किया गया। पुलिस कस्टडी रिमांड को लेकर दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं ने बहस की। बहस के दौरान बचाव पक्ष अधिवक्ता अजगर खान ने कहा कि   पुलिस के पास कोई भी पर्याप्त साक्ष्य नहीं जिससे मामले में शाहनवाज की पीसीआर की कोई आवश्यकता हो। साथ ही यह भी कहा कि शाहनवाज की जान को खतरा है पुलिस को शाहनवाज की पीसीआर नहीं दी जाए।

अभियोजक पक्ष के अधिवक्ता अमरदीप की तरफ से दलील दी गई कि शाहनवाज के ईशान के साथ 300 से ज्यादा बार फोन पर बात हो चुकी है। साथ ही इंस्टाग्राम पर हजार बार से ज्यादा चैट के द्वारा बातचीत की गई है। रिकवरी के दौरान कई संदिग्ध व्हाट्सएप व इंस्टाग्राम चैट पाए गए हैं। जिसमें यह लिखा हुआ है कि मैं पाकिस्तान भी डिलीवर कर सकता हूं। वहीं शाहनवाज को पीओके से बहुत सारे मेल भी आए हुए हैं। कई इंस्टा यूजर ने शाहनवाज को ब्लॉक कर दिया है जिसकी पैरलल चेकिंग के लिए पूछताछ करना आवश्यक है।

अभियोजक पक्ष के अधिवक्ता अमरदीप की तरफ से दलील दी गई कि शाहनवाज के ईशान के साथ 300 से ज्यादा बार फोन पर बात हो चुकी है। साथ ही इंस्टाग्राम पर हजार बार से ज्यादा चैट के द्वारा बातचीत की गई है। रिकवरी के दौरान कई संदिग्ध व्हाट्सएप व इंस्टाग्राम चैट पाए गए हैं। जिसमें यह लिखा हुआ है कि मैं पाकिस्तान भी डिलीवर कर सकता हूं। वहीं शाहनवाज को पीओके से बहुत सारे मेल भी आए हुए हैं। कई इंस्टा यूजर ने शाहनवाज को ब्लॉक कर दिया है जिसकी पैरलल चेकिंग के लिए पूछताछ करना आवश्यक है।

अदालत में सुनवाई के दौरान शाहनवाज के पैन कार्ड के बारे में पूछा गया। अभियोजक पक्ष अधिवक्ता ने बताया शाहनवाज का पैन कार्ड शहनवाज मसूद खान के नाम से बना हुआ। वहीं इंस्टा चैट कई नामों से की गई है। विवेचक एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया शहनवाज की 6 ईमेल आईडी है, मामले की लंबी चेन होने की आशंका है इसलिए विवेचना हेतु पीसीआर की जरूरत है। एसीजेएम 2 न्यायधीश शुभम वर्मा की अदालत ने मामले में सुनवाई के बाद शाहनवाज उर्फ बद्दो का तीन दिन के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड स्वीकार कर ली।

रिमांड के दौरान मामले के विवेचक एसपी अभिषेक श्रीवास्तव को शहनवाज की सेफ्टी, सिक्योरिटी एवं मेडिकल की पूर्ण सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई। रिमांड के दौरान बचाव पक्ष के दो अधिवक्ता साथ रहेंगे। पुलिस कस्टडी रिमांड की अवधि शुक्रवार सुबह 11 बजे से लेकर सोमवार सुबह 11:00 बजे तक रहेगी। इस दौरान पुलिस शाहनवाज को पीसीआर के लिए ले जाते वक्त व सोमवार को सुबह 11:00 बजे अदालत में पेश करने से पहले मेडिकल चेकअप भी कराएगी। वहीं अदालत में मौजूद शाहनवाज का बड़ा भाई शाहबाज खान ने शाहनवाज की सफाई पेश करते हुए कहा कि मेरे भाई को झूठा फंसाया गया यह केवल गेमिंग का काम करता है।

कविनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक उद्यमी का नाबालिग बेटा संजय नगर स्थित मस्जिद में पहुंचकर नमाज पढ़ता था। नाबालिग के पिता ने शक होने पर उसका पीछा किया और उसे मस्जिद से निकलते देखा। इसके बाद पिता के होश उड़ गए। पिता ने मामले की जानकारी 30 मई 2023 को कवि नगर पुलिस को दी। पुलिस ने उद्यमी की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच की। जांच के दौरान मस्जिद के पूर्व सदस्य अब्दुल रहमान को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। मामले की जांच के दौरान पता चला कि महाराष्ट्र निवासी शाहनवाज उर्फ बद्दो गेमिंग के जरिए बच्चों को फंसाकर उनका ब्रेनवाश करता था।

ब्रेनवाश के दौरान उनका धर्मांतरण कराता था। पुलिस ने शाहनवाज उर्फ बद्दो के खिलाफ भी मामला दर्ज किया था। मामले के तूल पकड़ने के बाद महाराष्ट्र पुलिस ने शाहनवाज को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। मामले की जानकारी के बाद गाजियाबाद पुलिस महाराष्ट्र पहुंची। गाजियाबाद पुलिस ने 12 जून 2023 को महाराष्ट्र कोर्ट से शाहनवाज उर्फ बद्दो को ट्रांजिट रिमांड पर लिया था। अगले दिन उसे गाजियाबाद कोर्ट में पेश किया था।

बुधवार को पुलिस ने एसीजेएम सेकंड कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर शाहनवाज का 7 दिन का पुलिस कस्टडी रिमांड मांगा था। गुरुवार को रिमांड पर दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं ने अपनी- अपनी दलील पेश की। अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता ने कहा कि बच्चों की की ईमेल आईडी और किसका ग्राम से महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है। इन जानकारी के संबंध में शाहनवाज से बात करना जरूरी है इसलिए उसका पुलिस कस्टडी जरूरी है।

दोनों पक्षों के वकीलों की दलील सुनने के बाद शहनवाज का 3 दिन का पुलिस कस्टडी रिमांड स्वीकार किया है। साथ ही पुलिस को आदेशित किया है कि शाहनवाज की सुरक्षा की जिम्मेदारी एएसपी अभिषेक श्रीवास्तव की होगी। रिमांड के दौरान बचाव पक्ष के वकील शाहनवाज के साथ रहेंगे। रिमांड की अवधि शुक्रवार 11 बजे से लेकर सोमवार 11:00 बजे तक रहेगी। इस दौरान पुलिस शाहनवाज का मेडिकल चेकअप भी कराएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button