यूपी स्पेशलराजनीतिराज्य

UP में राहुल गांधी का हमशक्ल सफेद टी-शर्ट पहन कर ‘भारत जोड़ो’ यात्रा में हुआ शामिल

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा ने जब से उत्तर प्रदेश में एंट्री ली है तभी से ही ये सुर्खियों में बनी हुई है. लगातार चर्चाएं बटोर रही भारत जोड़ो यात्रा एक बार फिर चर्चा में आ गई है. हालांकि इस बार किसी राजनीतिक बयानबाजी को लेकर नहीं बल्कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हमशक्ल को लेकर. राहुल गांधी की तरह दिखने वाले इस शख्स ने यात्रा में मौजूद हजारों लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. आलम ये रहा कि हर कोई इस शख्स के साथ फोटो क्लिक करवाने लगा. इस हमशक्ल शख्स का नाम फैसल चौधरी है.

मेरठ के रहने वाले फैसल चौधरी कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं. यात्रा के दौरान फैसल ने भी राहुल गांधी की तरह सफेद टीशर्ट पहन रखी थी. इस दौरान फैसल ने कहा, मैं मेरठ कांग्रेस कमेटी का एक सदस्य हूं. लोगों का कहना है कि मैं राहुल गांधी का हमशक्ल दिखता हूं. यह सुनकर अच्छा महसूस कर रहा हूं. लोगों ने मेरी तस्वीरें भी ली हैं. हां एक महत्वपूर्ण बात, मैं एक कांग्रेस का कार्यकर्ता भी हूं. फैसल चौधरी ने कहा कि हम इस यात्रा के दौरान किसानों की समस्या, बेरोजगारी के मुद्दे को उठाते हैं, बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा शामली में नाइट हॉल्ट के बाद गुरुवार सुबह शुरू हुई थी.

बता दें कि सुरक्षा के लिहाज से बागपत में पुलिस ने यात्रा के दौरान फैसल को रोककर उनसे पूछताछ भी की. फैसल ने बताया कि वह राहुल गांधी का बहुत बड़ा फैन है और उनकी यात्रा में शामिल होने पहुंचा है.

जम्मू कश्मीर में खत्म होगी भारत जोड़ो यात्रा

गौरतलब है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर से कन्याकुमारी से शुरू हुई थी जो कि अब तक 10 राज्य के कुछ हिस्सों को कवर कर चुकी है. कांग्रेस की 3750 किमी की भारत जोड़ो यात्रा 12 राज्यों से गुजरेगी. यह दक्षिण में कन्याकुमारी से उत्तर में कश्मीर तक 3750 किमी का सफर पूरा करेगी. यह यात्रा उत्तर प्रदेश के बाद हरियाणा और पंजाब से होते हुए जम्मू कश्मीर पहुंचकर समाप्त होगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button