UP: फांसी के फंदे पर झूला रेप पीड़िता का पिता, आरोपियों को बचाने में जुटी थी पुलिस; 6 घंटे बाद उतारा गया शव
यूपी के उरई में दो महीने बाद भी नाबालिग बेटी से रेप के आरोपियों पर कार्रवाई न होने से हताश एक पिता ने आत्महत्या कर ली। मरने से पहले पीड़िता के पिता ने एसओ पर धमकी देने का भी आरोप लगाया। आरोप है कि पुलिसकर्मी लगातार आरोपियों को बचा रही है। एसओ आरोपियों संग मिलकर उसे धमका रहे थे। सोमवार को सुबह पीड़िता के पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर आसपास के लोग जमा हो गए। नाराज लोगों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए शव को नीचे उतारने से भी मना कर दिया। सूचना पर एसपी पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामले की छानबीन कर रहे हैं।
मामला एट कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। यहां का रहने वाले एक व्यक्ति पत्नी के साथ पंजाब में रहकर पानी-बताशा बेचता था। वह मार्च में अपनी नाबालिग बेटी को दादी के पास छोड़कर गया था। गांव के देवेंद्र अहिरवार और उसके साथी गोलू ने किशोरी को बर्थडे पार्टी के बहाने बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। 30 मई को पिता पंजाब से लौटा तो किशोरी ने उन्हें पूरी बात बताई। पीड़िता के पिता ने 31 मई को एट कोतवाली में आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं थी। पीड़िता के पिता ने जनसुनवाई पोर्टल पर भी इसकी शिकायत की, लेकिन एट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार गौतम ने मामले में समझौता करने का दबाव डाला और उसे परेशान किया। इससे आहत होकर रेप पीड़िता के पिता ने सोमवार सुबह घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश दिखा।
किशोरी की मां ने बताया कि कोतवाली के प्रभारी चार दिन से समझौते के लिए धमका रहे थे। किसी तरह रेप की रिपोर्ट दर्ज की मगर धमकाया कि पैरवी की तो उल्टा फसा देंगे, इससे आहत होकर फांसी लगाकर जान दे दी। एसपी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे जो मामले की जांच कर रहे है। एसएचओ नरेंद्र कुमार गौतम ने बताया है कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, साथ ही उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एएसपी असमी चौधरी का कहना है कि सीओ कोंच के नेतृत्व में जांच चल रही है। 24 घंटे में रिपोर्ट मिल जाएगी, जो भी पुलिस अधिकारी दोषी होगा। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।