नोएडा में थार पर सवार होकर असलहे लहराते हुए रील बनाने वाले गिरफ्तार
नोएडा। थार पर सवार होकर असलहे लहराते हुए रील वीडियो बनाना और दबंगई दिखाना युवकों को भारी पड़ गया। पुलिस ने युवकों की पहचान कर गिरफ्तार लिया है। थार पर कई युवक सवार थे, जो बोनट पर बैठे हुए थे और खिड़की पर खड़े हुए थे। सभी ने हाथों में बंदूक ले रखी थी। मामला फेज-2 कोतवाली क्षेत्र का था।
आरोपितों की पहचान कुलेशरा के रणपाल सिंह उर्फ रोनी ठाकुर, नितिन, बुलंदशहर के अंशुल, ग्रेटर नोएडा के सोनू पाल के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से डमी असलहा को बरामद किया है। वीडियो को यूट्यूबर रणपाल सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर अपलोड किया था।
ट्विटर पर वायरल हुआ वीडियो
डीसीपी सेंट्रल नोएडा रामबदन सिंह का कहना है कि ट्विटर पर एक वीडियो प्रसारित हुआ था, जिसमें थार (यूपी 16 बीपी 2658) के चालक द्वारा अपने साथियों को गाड़ी पर बैठाकर लापरवाही से चलाते हुए स्टंट कर रहा था। सूचना का संज्ञान लेकर फेज-2 कोतवाली में आईपीसी की धारा-279 (जल्दबाजी या लापरवाही से चलाता) की धाराओं में केस दर्ज किया गया।
यूट्यूब पर लाइक-कमेंट के लिए बनाया वीडियो
जांच के बाद कार्रवाई करते हुए स्टंटबाजी करने वाले रणपाल सिंह उर्फ रोनी ठाकुर, अंशुल, सोनू पाल, नितिन को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी। जांच में आरोपियों ने बताया कि वह यूट्यूब पर लाइक और कमेंट के लिए वीडियो बनाते हैं। वीडियो में दिखाई दे रहे असलहा डमी है।
वीडियो में इस्तेमाल कार नितिन के दोस्त राहुल की है, जो अब नोएडा में नहीं रहता है। कार भी वर्तमान में बिक्री होने के बाद दिल्ली के सुभाष के नाम पर पंजीकृत है। जो वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है, उसे पिछले वर्ष एक मार्च को इंटरनेट मीडिया पर अपलोड किया गया था।
स्टंट में शामिल अन्य युवकों की तलाश की जा रही है। वहीं यातायात पुलिस का कहना है कि वीडियो का संज्ञान लेते हुए कार 25 हजार 500 रुपये का पहले ही चालान किया जा चुका है। स्टंट करने वाले लोगों पर शिकंजा कसने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।